Advertisement

अमेरिका: बैटन रूज में पुलिस अफसरों पर फायरिंग, 3 की मौत, 5 घायल

अमेरिका में लुसियाना के बैटन रूज में रविवार को पुलिस अफसरों पर फायरिंग की गई. इस दौरान 3 पुलिसवालों की मौत हो गई, जबकि 5 अफसर घायल बताए जा रहे हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर बम स्क्वॉड की टीम छानबीन कर रही है.

रोहित गुप्ता
  • लुसियाना ,
  • 17 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 11:12 AM IST

अमेरिका में लुसियाना के बैटन रूज में रविवार को पुलिस अफसरों पर फायरिंग की गई. इस दौरान दो पुलिसवालों की मौत हो गई, जबकि 5 अफसर घायल बताए जा रहे हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर बम स्क्वॉड की टीम छानबीन कर रही है. एक संदिग्ध को मार गिराया गया है, जबकि दो की तलाश जारी है.

Advertisement

मारे गए आतंकी की पहचान
लुईजियाना पुलिस ने बताया कि एक हमलावर को ढेर कर दिया गया है और बैटन रूज में अब कोई एक्टिव शूटर नहीं है. मारे गए शूटर की पहचान कर ली गई है और उसका नाम गैविन लॉन्ग बताया जा रहा है.

पुलिस हेडक्वार्टर के पास हुई फायरिंग
अमेरिकी मीडिया ने यह जानकारी दी है. ओरलैंडो पुलिस ने ट्वीट किया है कि यह गोलीबारी पुलिस हेडक्वार्टर के पास हुई. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, इस घटना को इकलौते हमलावर ने असॉल्ट राइफल से अंजाम दिया.

एयरलाइन हाईवे के पास स्थानीय लोगों ने काफी देर तक गोलियां चलने की आवाज सुनी. हमलावरों के पकड़ में न आने के चलते पुलिस ने स्थानीय लोगों को घटनास्थल से दूर रहने की हिदायत दी है.

बैटन रूज में पिछले हफ्ते कथित पुलिस अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल 100 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement