Advertisement

रमजान में UAE ने इजरायल में पहली बार उठाया ये कदम, फोटो हुई वायरल

इजरायल के कब्जे वाली अल-अक्सा मस्जिद को लेकर इजरायल और अरब देशों के बीच दशकों से विवाद चला आ रहा है. ऐसे में यहूदियों के देश इजरायल में मुस्लिम देश UAE के राजदूत का इफ्तार आयोजन और उसमें यहूदी नेताओं का शामिल होना खास है.

UAE के राजदूत मोहम्मद अल खजा ने इजरायल में इफ्तार का आयोजन किया. फोटो-ट्विटर UAE के राजदूत मोहम्मद अल खजा ने इजरायल में इफ्तार का आयोजन किया. फोटो-ट्विटर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 6:28 PM IST

रमजान के पवित्र महीने में इजरायल में UAE के राजदूत मोहम्मद अल खजा ने मंगलवार को इफ्तार का आयोजन किया. रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल के इतिहास में यह पहली बार है जब मुस्लिम देश यूएई ने यहूदियों के देश इजरायल में इफ्तार का आयोजन किया हो.

इस आयोजन की खास बात यह है कि इस कार्यक्रम में मुस्लिम के साथ-साथ यहूदी, ईसाई और ड्रूज समुदायों के नेता भी शामिल हुए. इजरायल दुनिया का पहला और एकमात्र यहूदी देश है. इजरायल के बनने के बाद से ही अल-अक्सा मस्जिद को लेकर इजरायल और अरब देशों में तनाव की स्थिति बनी रहती है. 

Advertisement

इजरायल में इफ्तार की मेजबानी कर सम्मानित महसूस कर रहा हूं: यूएई के राजदूत

इजराइल में यूएई के राजदूत मोहम्मद अल खजा ने इफ्तार आयोजन की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, "इजरायल में पहली बार रमजान इफ्तार की मेजबानी कर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. इस इफ्तार में मेरे साथ यहूदी, मुस्लिम, ईसाई और ड्रूज समुदायों के भी कई प्रमुख सदस्य शामिल हुए. इसके लिए उन सबका धन्यवाद.  शांति, करुणा और सहनशीलता के महीने रमजान का पालन करने वाले सभी लोगों को बधाई."

इस तस्वीर में UAE के राजदूत को इबादत करते हुए देखा जा सकता है.

इजरायल के साथ रिश्ते समान्य बनाने की कोशिश

साल 2020 में अमेरिका की अध्यक्षता में इजरायल ने 'अब्राहम समझौते' के तहत UAE और बहरीन के साथ रिश्ते समान्य करने को लेकर समझौता किया था. इस समझौते का सबसे बड़ा मकसद ईरान को अलग-थलग करना था. अब्राहम समझौते पर हस्ताक्षर के बाद यूएई और इजराइल के बीच राजनयिक रिश्ता बहाल हुआ था. 1994 में जॉर्डन के बाद UAE इजरायल के साथ संबंधों को सामान्य करने वाला पहला अरब देश था. यूएई ने जून 2021 में आधिकारिक इजरायली दूतावास खोला था.  

Advertisement

इजरायल में शांति बहाल करने की कोशिश 

रमजान के दौरान फिलिस्तीनी मुसलमानों और इजरायली पुलिस के बीच अक्सर हिंसा देखने को मिलती रही है. पिछले साल रमजान के महीने में हुई हिंसा में 67 फिलिस्तीनी जख्मी हुए थे. इसी मद्देनजर हाल ही में मिस्र ने इजरायल और फिलिस्तीन के बीच शांति बहाली को लेकर बात की थी. एक रिपोर्ट के मुताबिक, मिस्र के अल-शेख शहर में मिस्र, अमेरिका और जॉर्डन ने इजरायल और फिलिस्तीन के बीच शांति बहाल करने की कोशिश की.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement