Advertisement

UAE-इजरायल समझौते का जारी है विरोध, गाजा में सड़कों पर उतरे लोग

अमेरिका के द्वारा मध्यस्थता करवाने के बाद यूएई और इजरायल ने आपसी दुश्मनी को भूलाकर आगे बढ़ने की बात कही है. इस बीच फिलीस्तीन में लगातार इस समझौते का विरोध हो रहा है और लोग सड़कों पर उतर रहे हैं.

गाजा में लगातार हो रहा है विरोध प्रदर्शन गाजा में लगातार हो रहा है विरोध प्रदर्शन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 6:07 PM IST
  • UAE-इजरायल समझौते का विरोध जारी
  • गाजा में सड़कों पर उतरे लोग
  • फिलीस्तीन लगातार जता रहा है रोष

इजरायल और UAE के बीच अमेरिका के द्वारा जो समझौता कराया गया है उसपर विवाद जारी है. गाजा में सैकड़ों फिलिस्तीनियों ने आपसी संबंधों को सामान्य बनाने के लिए संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और इजरायल के बीच अमेरिकी-मध्यस्थता के फलस्वरूप किए गए शांति समझौते को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. 

यह प्रदर्शन बुधवार को फिलिस्तीन शरणार्थियों के लिए यूएन रिलीफ एंड वर्क एजेंसी के मुख्यालय के सामने हुआ. प्रदर्शनकारियों ने फिलिस्तीनी झंडा लहराते हुए और बैनर लेकर अंसार चौक की तरफ विरोध-रैली निकाली.

इस सामूहिक विरोध रैली में राष्ट्रपति महमूद अब्बास की फतह पार्टी, इस्लामिक हमास आंदोलन, इस्लामिक जिहाद आंदोलन और वामपंथी समूहों सहित विभिन्न गुट शामिल हुए. फतह पार्टी की केंद्रीय समिति के सदस्य अहमद हेलेस ने कहा, "फिलिस्तीनियों का रुख एकता का है, हम अपने सभी मुद्दों को खत्म करने के लिए हर प्रयास करेंगे."

हेलेस ने आगे कहा, "UAE-इजरायल का सामान्यीकरण समझौता सभी फिलिस्तीनी अधिकारों, फिलिस्तीनी भूमि, साथ ही जेरुसलेम के मुद्दे को नकार रहा है, इस समझौते के खिलाफ फिलिस्तिनियों के पास कार्य करने के कई मौके हैं."

वहीं गाजा में हमास नेता खलील अल-हया ने बताया, "हमारे लोगों ने साबित कर दिया है कि वे उन सभी कोशिशों को चुनौती दे सकते हैं, जो हमारे मुद्दे को दबाना चाहते हैं."

बीते 13 अगस्त को हुए शांति समझौते के अनुसार, इजरायल, कब्जे वाले वेस्ट बैंक में फिलिस्तीनी भूमि के संयोजन को रद्द करेगा, वहीं यह अन्य अरब देशों के साथ संबंधों का विस्तार करने पर केंद्रित है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसका ऐलान किया था और एक ऐतिहासिक पल बताया था. हालांकि, इजरायल में भी कुछ तबकों ने इस समझौते का विरोध किया है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement