
एक तरफ जहां पूरा विश्व समलैंगिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए Pride Month मना रहा है, वहीं, इस्लामिक देश संयुक्त अरब अमीरात ने कथित तौर पर समलैंगिकता को बढ़ावा देने के लिए एक बच्चों की पत्रिका के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. अरब देशों में बच्चों के बीच लोकप्रिय पत्रिका को मई में प्रकाशित अपना अंक इसी आरोप में वापस लेना पड़ा था. अब यूएई में अधिकारियों ने इस पत्रिका के मई के अंक के खिलाफ जांच शुरू कर दी है.
रिपोर्ट के मुताबिक, पत्रिका ने कॉमिक के एक किरदार को बहुरंगी दिखाया था. जिस बात पर यूएई में आपत्ति जताई जा रही है, कॉमिक के उस अंश में बहुरंगी किरदार कह रहा है, 'अद्भुत! मेरे पास चीजों को रंगीन करने की ताकत है. अली भी 'मेरे जैसा' बनना चाहेगा.'
कॉमिक के इस अंश में अरबी शब्द मिथली (Mithli) का इस्तेमाल किया गया है. इस शब्द का इस्तेमाल यूएई में समलैंगिक के अर्थ में किया जाता है. इस शब्द को 'मेरे जैसा' के अर्थ में भी इस्तेमाल किया जाता है. यूएई में सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि पत्रिका ने इस शब्द को जानबूझकर लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने के लिए इस्तेमाल किया.
मध्य-पूर्व के मुस्लिम देशों की तरह ही संयुक्त अरब अमीरात में समलैंगिकता को अपराध माना जाता है. यूएई में समलैंगिकता को अपराध मानकर इसके लिए 14 साल की सजा का प्रावधान किया गया है.
यूएई अधिकारियों द्वारा बच्चों की कॉमिक बुक पर कार्रवाई कोई नई बात नहीं है. इसी महीने की शुरुआत में, देश ने पिक्सर स्टूडियो के फिल्म सीरीज Light Year पर प्रतिबंध लगा दिया था क्योंकि टॉय स्टोरी स्पिनऑफ में कथित तौर पर समलैंगिक चुंबन को दिखाया गया था.
फिल्म को यूएई में रिलीज के लिए लाइसेंस मिला था लेकिन रिलीज के बाद इस पर लोगों ने भारी आपत्ति जताई. सोशल मीडिया पर लोगों ने फिल्म के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया दी जिसके बाद फिल्म पर रोक लगा दी गई. सोशल मीडिया यूजर्स ने डिज्नी और लाइट ईटर पर इस्लाम के अपमान का आरोप लगाया.
सऊदी अरब में भी अधिकारियों ने दुकानों से इंद्रधनुष-थीम वाले बच्चों के खिलौने जब्त कर लिए थे क्योंकि उनका दावा था कि ये रंग समलैंगिकता को प्रोत्साहित करते हैं. इसी तरह मध्य-पूर्व के देश कतर के अधिकारियों ने भी दिसंबर में घोषणा की थी कि उन्होंने दुकानों से इंद्रधनुष रंग के खिलौनों को जब्त कर लिया है.