Advertisement

UAE में 10 साल रहने का मौका, क्या है ब्लू वीजा और किन लोगों को मिल सकता है?

यूएई ने 10 साल का ब्लू रेसीडेंस वीजा जारी किया है. यह वीजा धारक को यूएई में 10 साल निवास करने की अनुमति देता है. पिछले साल यूएई ने इसकी घोषणा की थी और अब इसके लिए आवेदन लिए जा रहे हैं.

यूएई ब्लू रेसीडेंस वीजा के लिए आवेदन ले रहा है (Photo- Reuters) यूएई ब्लू रेसीडेंस वीजा के लिए आवेदन ले रहा है (Photo- Reuters)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:27 PM IST

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने पिछले साल मई में पहली बार ब्लू वीजा की घोषणा की थी. अब यूएई ने 10 साल के ब्लू रेसीडेंसी वीजा के लिए आवेदन लेना शुरू कर दिया है. यह वीजा पर्यावरण संरक्षण और स्थिरता में अहम योगदान देने वाले लोगों को जारी किया जाएगा.

यूएई के ब्लू वीजा का मकसद पर्यावरण स्थिरता (Sustainability) और जलवायु परिवर्तन के एक्सपर्ट्स को देश में आकर्षित करना है जिससे वो यूएई के पर्यावरण, आर्थिक और सामाजिक विकास को बढ़ाने में योगदान दे सकें.

Advertisement

इस वीजा के लिए यूएई के फेडरल ऑथरिटी फॉर आइडेंटिटी सिटिजनशिप, कस्टम एंड पोर्ट सिक्योरिटी (ICP) के ऑनलाइन वीजा सर्विस प्लेटफॉर्म smartservices.icp.gov.ae के जरिए आवेदन किया जा सकता है.

ब्लू वीजा क्या है?

ब्लू वीजा 10 साल का रेसीडेंस वीजा है, जिसे यूएई सरकार ने उन लोगों के लिए जारी किया है जिन्होंने देश के अंदर और वैश्विक स्तर पर पर्यावरण को बचाने और इसमें स्थिरता लाने के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है.

ब्लू रेसीडेंस वीजा पर्यावरण संबंधी कार्रवाई के प्रमुख पैरोकारों को दी जाती है जिसमें अंतरराष्ट्रीय संगठनों और कंपनियों के लोग, NGO से जुड़े लोग, पर्यावरण के लिए प्रतिष्ठित वैश्विक पुरस्कार पा चुके लोग, जाने-माने पर्यावरण कार्यकर्ता और शोधकर्ता शामिल हैं.

ब्लू वीजा के लिए क्या है पात्रता?

ICP के अनुसार, ब्लू रेसीडेंसी वीजा पर्यावरण के क्षेत्र में असाधारण व्यक्तियों के लिए है, जिसमें वैज्ञानिक, शोधकर्ता, निवेशक, उद्यमी, आविष्कारक, पर्यावरण स्थिरता, ऊर्जा और जलवायु परिवर्तन के विशेषज्ञ शामिल हैं. 

Advertisement

कौन है पात्र-

-पर्यावरण, ऊर्जा, स्थिरता और जलवायु परिवर्तन के लिए काम कर रही अंतरराष्ट्रीय संगठनों को प्रतिष्ठित लोग.

-पर्यावरण के लिए काम कर रहीं क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संघों और संस्थाओं के उल्लेखनीय लोग.

-पर्यावरण के लिए किए जा रहे कामों को वित्तीय सहायता दे रहे लोग.

-पर्यावरणीय स्थिरता और जलवायु परिवर्तन में वैश्विक, क्षेत्रीय या राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त लोग.

-पर्यावरण विज्ञान, ऊर्जा, स्थिरता, या जलवायु परिवर्तन में मास्टर या डॉक्टरेट की डिग्री वाले लोग.

-पर्यावरण, ऊर्जा, स्थिरता और जलवायु परिवर्तन के शोधकर्ता.

ब्लू वीजा के लिए रिक्वायरमेंट

-पर्यावरण क्षेत्र में काम और उपलब्धियों का प्रमाण.

-कम से कम छह महीने की वैधता वाला वेलिड पासपोर्ट.

संयुक्त अरब अमीरात से बाहर के आवेदकों के लिए

अगर आप यूएई से बाहर हैं और ब्लू वीजा के लिए आपका नॉमिनेशन हुआ है तो आपको ब्लू रेसीडेंसी के लिए पहले छह महीने का मल्टीपल एंट्री वीजा के लिए आवेदन करना होगा. यह आपके लिए यूएई में एंट्री परमिट होगा जिसकी लागत 1,250 दिरहम (29,747 रुपये) है. इसके बाद आप ब्लू वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement