Advertisement

ईद पर 18 पोते-पोतियों के साथ दिखे यूएई के राष्ट्रपति, गोद में दिखी नन्ही शहजादी; Photo

सऊदी अरब, यूएई जैसे मध्य-पूर्व के इस्लामिक देशों में बुधवार को ईद मनाई गई. इस मौके पर यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल-नाहयान अपने परिवार के छोटे सदस्यों यानी पोते-पोतियों के साथ नजर आए. राष्ट्रपति के 18 पोते-पोतियां हैं.

शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान अपने पोते-पोतियों के साथ (Photo- Instagram) शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान अपने पोते-पोतियों के साथ (Photo- Instagram)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 11:20 AM IST

गुरुवार 11 अप्रैल को भारत में ईद मनाई जा रही है. इससे ठीक एक दिन पहले यानी बुधवार 10 अप्रैल को सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) जैसे मध्य-पूर्व के इस्लामिक देशों ने ईद की खुशियां मनाईं. ईद के मौके पर यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल-नाहयान ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो अपने पोते-पोतियों के साथ दिख रहे हैं.

Advertisement

तस्वीर इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें यूएई के शेख अपने सभी 18 पोते-पोतियों के साथ दिख रहे हैं. तस्वीर शेयर करते हुए अल-नाहयान ने लिखा, 'ईद उल-फितर मना रहे और परिवार, दोस्तों, करीबियों के साथ कीमती वक्त बिता रहे सभी लोगों को मेरी शुभकामनाएं. इस तरह के अवसर अल्लाह की नेमत हैं और यह एक ऐसा वक्त है जिसका आनंद उठाया जाना चाहिए.'

यूएई के राष्ट्रपति ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें वो अपने 18 पोते-पोतियों से घिरे बैठे दिख रहे हैं. तस्वीर में उनकी तीन पोतियों ने हिजाब पहन रखा है और बाकी पोतियां रंग-बिरंगी अरबी परिधान में नजर आ रही हैं.

शेख नाहयान पोते-पोतियों के बीच बैठे मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपनी सबसे छोटी पोती को गोद में उठा रखा है जो गुलाबी रंग की ड्रेस में काफी क्यूट दिख रही है.

Advertisement

ईद पर पोते-पोतियों के साथ तस्वीर शेयर करते आए हैं यूएई के राष्ट्रपति

यूएई के राष्ट्रपति ईद के मौके पर पहले भी पोते-पोतियों के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते आए हैं. पिछले साल भी उन्होंने ऐसी ही एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वो अपने पोते-पोतियों के बीच बैठे नजर आ रहे थे. उनकी गोद में उनका सबसे छोटा पोता था जो प्यार से उनके चेहरे पर हाथ फेरता दिखा था.

Photo- Twitter

इससे पहले साल 2022 में ईद के मौके पर यूएई के राष्ट्रपति ने जो तस्वीर शेयर की थी उसमें वो अपने कुछ पोते-पोतियों के साथ अपने महल की सफेद सीढ़ियों पर बैठे मुस्कुरा रहे थे.

Photo- Instagram

शेख मोहम्मद बिन जायद अल-नाहयान की शादी 1981 में शेख सलमा बिन्त हमदान बिन मोहम्मद अल-नाहयान से हुई थी. राष्ट्रपति के 9 बच्चे (4 बेटे और 5 बेटियां) हैं जिनसे उन्हें 18 पोते-पोतियां हैं. 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement