Advertisement

UAE में सोशल मीडिया पर शेयर किए ऐसे मीम तो होगी 2 साल की सजा, देना पड़ेगा लाखों का जुर्माना

संयुक्त अरब अमीरात में सोशल मीडिया पर कोविड नियमों का मजाक उड़ाते हुए कई वीडियो और तस्वीरें शेयर की जा रही है जिस पर सरकार ने सख्त रुख अपनाया है. सरकार ने कहा है कि जो लोग भी कोविड नियमों का मजाक उड़ाएंगे या कोविड से जुड़ी गलत जानकारी शेयर करेंगे, उन्हें दो साल की जेल होगी और लाखों का जुर्माना भी देगा होगा.

यूएई के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाह्यान (Photo- Reuters) यूएई के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाह्यान (Photo- Reuters)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 5:41 PM IST
  • यूएई में सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने उड़ाया कोविड नियमों का मजाक
  • सख्त हुई सरकार, दी गिरफ्तारी की धमकी

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ मीम और वीडियो वायरल हुए जिसमें कोविड नियमों का मजाक उड़ाया गया था. अब देश की सरकार ने ऐसे लोगों को नए कानून के तहत जेल में डालने का फैसला किया है. सरकार ने कहा है कि जो लोग सोशल मीडिया के जरिए कोविड नियमों का मजाक उड़ाएंगे या कोविड से जुड़ी गलत खबरें शेयर करेंगे, उन्हें कम से कम दो साल की सजा हो सकती है.

Advertisement

मिडिल ईस्ट आई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, संघीय अभियोजकों ने कहा है कि कोविड महामारी से जुड़ी गलत जानकारी साझा करने पर सोशल मीडिया इस्तेमाल करने वालों को नए कानून के तहत दंडित किया जा सकता है. ऐसे लोगों को कम से कम दो साल की सजा और 54,450 डॉलर यानी 41 लाख 35 हजार का जुर्माना देना होगा.

फेडरल इमरजेंसी क्राइसिस एंड डिजास्टर्स प्रॉसिक्यूशन की तरफ से जारी एक बयान में चेतावनी देते हुए कहा गया, 'सोशल मीडिया पर हाल ही में फोटो और वीडियो शेयर किए जा रहे हैं जिसमें कोविड के लिए उठाए गए सभी जरूरी कदमों का मजाक उड़ाया जा रहा है और उस पर गाने बनाए जा रहे हैं. हम सभी लोगों से आग्रह करते हैं कि इस तरह के बर्ताव से दूर रहे...नहीं तो कानून के तहत आपको सजा दी जा सकती है.'

Advertisement

यूएई में मंगलवार को कोविड-19 के 2,511 नए मामले दर्ज किए गए. पिछले साल अन्य देशों की तरह यूएई में भी ओमिक्रॉन ने तबाही का मंजर पैदा किया था. सरकार ने इसे देखते हुए सभी जरूरी कदम उठाए थे.

रमजान को देखते हुए सरकार को एक बार फिर से कोविड मामलों में बढ़ोतरी का अंदेशा है इसलिए कोविड नियमों को और सख्त किया गया है. हाल ही में सरकार ने कोविड के नियमित टेस्ट को अनिवार्य कर दिया है.

अबू धाबी में रहने वाले लोगों को हर दो सप्ताह पर कोविड की निगेटिव पीसीआर टेस्ट दिखाना अनिवार्य हो गया है. सभी सरकारी भवनों में प्रवेश के लिए भी ये नियम लागू हो गया है.

यूएई, जो अपने गगनचुंबी इमारतों वाले शहर दुबई में छह महीने तक चलने वाले दुबई एक्स्पो की मेजबानी कर रहा है, उसने देश में उन लोगों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी है जिन्होंने कोविड की बूस्टर डोज नहीं ली है. दुबई एक्स्पो में अब तक 90 लाख लोग आ चुके हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement