Advertisement

Udaipur Killing: टेलर की बेरहमी से हत्या पर डच सांसद भड़के, कहा- भारत इस्लामिक देश नहीं, अब बंद करे...

Udaipur Killing: डच सांसद गीर्ट विल्डर्स ने एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने के मामले में आलोचनाओं से घिरी नूपुर शर्मा का समर्थन किया था. वह नीदरलैंड्स के धुर दक्षिणपंथी नेता हैं, जो कई मौकों पर हिंदुत्व के समर्थन में ट्वीट कर चुके हैं.

डच सांसद गीर्ट विल्डर्स (photo: reuters) डच सांसद गीर्ट विल्डर्स (photo: reuters)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2022,
  • अपडेटेड 4:02 PM IST
  • गीर्ट विल्डर्स ने पैगंबर मोहम्मद मामले पर नूपुर शर्मा का समर्थन किया था
  • गीर्ट विल्डर्स नीदरलैंड्स के धुर दक्षिणपंथी नेता हैं

राजस्थान के उदयपुर में एक टेलर की बेरहमी से हत्या को लेकर पूरे देश में तनाव का माहौल है. इस घटना को लेकर लोगों में गुस्सा है. ऐसे में पैगंबर मोहम्मद मामले पर भाजपा से सस्पेंड की गई नेता नूपुर शर्मा का समर्थन करने वाले डच सांसद ने भी नाराजगी जाहिर की है.

डच सांसद गीर्ट विल्डर्स ने उदयपुर हत्याकांड को लेकर मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि भारत को मेरी सलाह है कि उसे असहिष्णु लोगों के प्रति सहिष्णु बनना बंद करना होगा. 

Advertisement

बता दें कि राजस्थान के उदयपुर के धानमंडी इलाके में मंगलवार को दो लोगों ने पेशे से दर्जी एक शख्स कन्हैया लाल की बेरहमी से हत्या कर दी थी. 

इस मामले पर अब गीर्ट ने ट्वीट कर कहा है, भारत, एक दोस्त होने के नाते, मैं आपसे कहता हूं कि असहिष्णु के प्रति सहिष्णु होना बंद करें. चरमपंथियों, आतंकियों और जिहादियों से हिंदुत्व की रक्षा करें. इस्लाम का तुष्टिकरण नहीं करें, यह आपको बहुत महंगा पड़ेगा. हिंदुओं को ऐसे नेता चाहिए जो उनकी 100 फीसदी रक्षा कर सकें. 

नीदरलैंड्स के दक्षिणपंथी सांसद गीर्ट ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा, भारत में हिंदुओं को सुरक्षित होना चाहिए. यह उनका देश, उनकी मातृभूमि है. भारत उनका है. भारत कोई इस्लामिक देश नहीं है.

बता दें कि राजस्‍थान के उदयपुर के एक टेलर कन्‍हैया लाल साहू की मंगलवार को गला रेतकर हत्‍या कर दी गई थी. इस घटना को रियाज और मोहम्मद गौस नाम के दो लोगों ने अंजाम दिया. दोनों ने इस घटना का वीडियो बनाकर इसे शेयर भी किया था.

Advertisement

उन्होंने इस वीडियो में कहा कि इस्लाम के अपमान का बदला लेने के लिए वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, टेलर कन्हैया लाल के आठ साल के बेटे ने उनके मोबाइल से नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पोस्ट की थी. इससे गुस्साए आरोपियों ने उसके पिता की बेरहमी से हत्या कर दी.

गीर्ट इससे पहले पैगंबर मोहम्मद मामले पर नूपुर शर्मा का बचाव कर चुके हैं. उन्होंने पैगंबर मोहम्मद मामले पर भारत पर इस्लामिक देशों के दबाव को लेकर कहा था कि किसी देश को आर्थिक कारणों के लिए अपनी स्वतंत्रता नहीं खोनी चाहिए. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement