Advertisement

Ukraine Peace Plan: यूक्रेन पीस प्लान पर सहमति, अमेरिका से सुरक्षा की गारंटी... जानें- यूरोपीय मुल्कों की इमरजेंसी बैठक में क्या-क्या हुआ?

ब्रिटिश पीएम ने कहा कि यूरोपीय नेताओं के बीच यूक्रेन में शांति बहाली को लेकर पीस प्लान पर सहमति बनी है, जिसे अमेरिका के समक्ष पेश किया जाएगा. ईयू नेताओं के बीच सहमति बनी कि यूक्रेन की मदद के लिए डिफेंस पर खर्च बढ़ाना होगा.

ब्रिटेन में ईयू की इमरजेंसी मीटिंग ब्रिटेन में ईयू की इमरजेंसी मीटिंग
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 8:21 AM IST

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और अमेरिकी राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति के बीच व्हाइट हाउस में जो हुआ. उससे वैश्विक स्तर पर एक नए तरह का तनाव बढ़ा. जेलेंस्की अमेरिका से सीधे ब्रिटेन पहुंचे, जहां ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने दिल खोलकर उनका स्वागत किया. यूक्रेन के समर्थन में ब्रिटेन में यूरोपीय नेताओ की इमरजेंसी बैठक हुई.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने रविवार को लंदन में यूरोपीय नेताओं के एक महत्वपूर्ण शिखर सम्मेलन की मेजबानी की. यूरोपीय नेताओं के इस शिखर सम्‍मेलन में स्‍टार्मर ने यूरोप की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई और यूक्रेन को समर्थन का आश्‍वासन दिया. इस सम्‍मेलन का उद्देश्‍य रूस-यूक्रेन युद्ध के साथ ही यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच तीखी बहस के कारण पैदा हुए हालात का समाधान निकालना था.

Advertisement

ब्रिटिश पीएम ने कहा कि यूरोपीय नेताओं के बीच यूक्रेन में शांति बहाली को लेकर पीस प्लान पर सहमति बनी है, जिसे अमेरिका के समक्ष पेश किया जाएगा. ईयू नेताओं के बीच सहमति बनी कि यूक्रेन की मदद के लिए डिफेंस पर खर्च बढ़ाना होगा. 

ब्रिटिश पीएम स्टार्मर ने क्या-क्या कहा?

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री स्टार्मर ने कहा कि ब्रिटेन, यूक्रेन, फ्रांस और अन्य देशों को यूक्रेन पीस प्लान के लिए एकजुट होना चाहिए. यह समय बात करने का नहीं बल्कि एक्शन का है. यह समय आगे बढ़कर शांति लाने का है.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्‍टार्मर ने बैठक के दौरान रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर कहा कि यूक्रेन के लिए एक अच्‍छा समझौता होना इसलिए जरूरी है, क्‍योंकि यह इस महाद्वीप के सभी देशों की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है. हमें अतीत की गलतियों को नहीं दोहराना चाहिए, जब कमजोर समझौतों ने पुतिन को फिर से हमला करने का मौका दिया था. यह ध्यान रखना होगा कि यूक्रेन के बिना यूक्रेन पर कोई बातचीत नहीं होनी चाहिए. हम इस बात पर सहमत हैं कि ब्रिटेन, फ्रांस और अन्य लोग यूक्रेन के साथ लड़ाई रोकने की योजना पर काम करेंगे, जिस पर हम अमेरिका के साथ आगे चर्चा करेंगे और साथ मिलकर आगे बढ़ेंगे.

Advertisement

उन्होंने कहा कि यूरोप की सुरक्षा को लेकर यह पीढ़ियों में एक बार आने वाला बेहद अहम मौका है. पश्चिमी देशों को यू्क्रेन को दी जाने वाली मदद दोगुनी करनी चाहिए. ब्रिटेन, यूक्रेन को नई मिसाइलें खरीदने के लिए 1.6 अरब पाउंड की राशि देगा. इस राशि से पांच हजार एयर डिफेंस मिसाइलें खरीदी जाएंगी. 

EU नेता क्या-क्या बोलें?

जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज ने कहा कि आज की बैठक काफी अहम रही. यह रूस के हमले से जूझ रहे यूक्रेन के लिए यूरोप का समर्थन जाहिर करने का मौका था.

पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने कहा कि पचास करोड़ यूरोपीय 30 करोड़ अमेरिकी नागरिकों से गुहार लगा रहे हैं कि 14 करोड़ रूसियों से हमारी रक्षा करो. यह इसलिए क्योंकि हमें अपने ऊपर भरोसा नहीं है.

यूरोपीय कमीशन की अध्यक्ष ने कहा कि हमें यूरोप को जल्द से जल्द हथियारबंद करना होगा. हमें डिफेंस में निवेश बढ़ाना होगा. यह यूरोपीय यूनियन की सुरक्षा के लिए जरूरी है. हमें फिलहाल सबसे खराब हालात के लिए तैयार रहना चाहिए. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement