Advertisement

Omicron: ब्रिटेन में एक दिन में दोगुने हुए मरीज, दो हफ्ते में गंभीर हालात होने की एक्सपर्ट ने जताई आशंका

ब्रिटेन की हेल्थ सिक्योरिटी एजेंसी ने कहा है कि अगर पिछले दो हफ्तों की तरह ही कोरोना केसों का ग्रोथ रेट और डबलिंग टाइम बना रहा, तो अगले दो या चार हफ्तों में कोरोना के 50% केस ओमिक्रॉन की वजह से होंगे.

फाइल फोटो फाइल फोटो
aajtak.in
  • लंदन,
  • 10 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:29 PM IST

ब्रिटेन में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. यहां एक दिन में ओमिक्रॉन के केस लगभग दो गुने हो गए. ब्रिटेन में गुरुवार को नए वेरिएंट के 249 केस आए, अब यहां इस वेरिएंट के कुल 817 केस हो चुके हैं. 

ब्रिटेन की हेल्थ सिक्योरिटी एजेंसी ने कहा है कि अगर पिछले दो हफ्तों की तरह ही कोरोना केसों का ग्रोथ रेट और डबलिंग टाइम बना रहा, तो अगले दो या चार हफ्तों में कोरोना के 50% केस ओमिक्रॉन की वजह से होंगे. 

Advertisement

इससे पहले ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने कहा था कि ओमिक्रॉन का डबलिंग रेट दो या तीन दिन हो सकता है. इसके साथ ही उन्होंने सभी को मास्क अनिवार्य किया था. इसके अलावा वर्क फ्रॉम होम और वेन्यू पर एंट्री के लिए कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट भी अनिवार्य किया था. 

'काफी संक्रामक है ओमिक्रॉन'
हेल्थ सिक्योरिटी एजेंसी के चीफ मेडिकल सलाहकार डॉ सुसान हॉप्किन्स ने कहा, यह सबूत तेजी से बढ़ रहा है कि ओमिक्रॉन काफी संक्रामक है. इसके अलावा यह भी सामने आया है कि वेरिएंट के चलते वैक्सीन की दोनों डोज और नेचुरल इम्युनिटी भी कम हो रही है. ऐसे में यह अनिवार्य हो गया कि हम सबको वह सबकुछ करना पड़ेगा, जो संक्रमण की चैन को तोड़ सके और नए वेरिएंट के फैलाव को कम कर सके. 

वैक्सीनेशन सबसे जरूरी
उन्होंने कहा,  नए वेरिएंट से बचाव के लिए वैक्सीनेशन काफी जरूरी है. इसलिए अपनी पहली, दूसरी और बूस्टर डोज को बिना किसी देरी के लगवाएं. हालांकि, एजेंसी ने कहा, अभी यह पता लगाने के लिए काफी कम डाटा उपलब्ध है कि यह पता लगाए जा सके कि वैक्सीन का इस वेरिएंट पर कितना असर पड़ रहा है. साथ ही दोबारा संक्रमित होने के चांज का पता चल सके. हालांकि, दक्षिण अफ्रीका और यूके में पहले हुए एनालिसिस में यह बात सामने आई थी कि इंफेक्शन के खिलाफ कुछ इम्युनिटी कम हुई है. इससे जुड़ी स्टडी के शुरुआती डेटा से यह सामने आया है कि पिछली लहर से यह नए वेरिएंट से कुछ कम बीमारियां हो सकती हैं. 

Advertisement

हालांकि, कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि ओमिक्रॉन डेल्टा से ज्यादा संक्रमण फैलाने वाला नजर आ रहा है. हालांकि, अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक, इसमें काफी कम लक्षण मरीजों में देखने को मिल रहे हैं. लेकिन यह ओमिक्रॉन को लेकर लापरवाही बरतने की वजह नहीं है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement