Advertisement

ब्रिटेन की संसद ने मोदी के खिलाफ प्रदर्शन पर कार्यकर्ताओं को चेतावनी दी

‘हाउस ऑफ कामंस’ प्रवक्ता ने हाल ही जिन चीजों का जिक्र किया है, उनमें प्रचार नेटवर्क आवाज द्वारा लगाई गई स्वस्तिक की तस्वीर भी शामिल है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
स्‍वपनल सोनल/BHASHA
  • लंदन,
  • 07 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 12:27 AM IST

ब्रिटिश संसद ने ‘पैलेस ऑफ वेस्टमिंस्टर’ पर अनधिकृत तस्वीरें लगाने वाले कार्यकर्ताओं को सोमवार को चेतावनी दी है. संसद ने कहा कि यह ऐतिहासिक इमारत मुफ्त का बिलबोर्ड नहीं है. पिछले साल लंदन की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ इन तस्वीरों को लगाया गया था.

‘हाउस ऑफ कामंस’ प्रवक्ता ने हाल ही जिन चीजों का जिक्र किया है, उनमें प्रचार नेटवर्क आवाज द्वारा लगाई गई स्वस्तिक की तस्वीर भी शामिल है. यह पिछले साल नवंबर में प्रधानमंत्री की यात्रा के खिलाफ प्रदर्शन करने करने के लिए लगाई गई थी.

Advertisement

कॉमंस के बाहरी संचार निदेशक ली. ब्रिजेज ने चेतावनी दी कि ये इमारतें मुफ्त बिलबोर्ड नहीं हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement