Advertisement

omicron की दस्तक के बीच यूके पीएम बोरिस जॉनसन ने लगवाई बूस्टर डोज, बोले- मैंने अपनी इम्युनिटी बढ़ा ली

जॉनसन ने कहा, सबसे अहम चीज ये है कि परिस्थितियां चाहें कुछ भी हों, जब आप पात्र हों तो अपना बूस्टर डोज लगवाएं. मैंने लगवा ली है. जॉनसन ने कहा, ब्रिटेन में वैक्सीन की 1.86 करोड़ बूस्टर डोज लग चुकी हैं. उन्हें कहा, हमें सुरक्षा की ऊंची दीवार बनाना होगा.

बोरिस जॉनसन ने लगवाई बूस्टर डोज बोरिस जॉनसन ने लगवाई बूस्टर डोज
aajtak.in
  • लंदन,
  • 03 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST
  • जॉनसन को दो डोज एस्ट्राजेनेका और एक डोज फाइजर की लगी
  • वैक्सीन की 1.14 करोड़ डोज और खरीद रहा ब्रिटेन

कोरोना के नए वेरिएंट omicron की दस्तक के बीच यूके पीएम बोरिस जॉनसन ने वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवाई है. जॉनसन ने बताया कि उनके दो डोज एस्ट्राजेनेका और एक डोज फाइजर की लगी है. उन्होंने कहा, मैंने अपनी इम्युनिटी बढ़ा ली है. 

जॉनसन ने कहा, सबसे अहम चीज ये है कि परिस्थितियां चाहें कुछ भी हों, जब आप पात्र हों तो अपना बूस्टर डोज लगवाएं. मैंने लगवा ली है. जॉनसन ने कहा, ब्रिटेन में वैक्सीन की 1.86 करोड़ बूस्टर डोज लग चुकी हैं. उन्हें कहा, हमें सुरक्षा की ऊंची दीवार बनाना होगा. 
 
1.14 करोड़ डोज और खरीद रहा ब्रिटेन
जॉनसन ने कहा, हम और फाइजर और मॉर्डना की डोज खरीद रहे हैं. आप अपनी बारी आने पर वैक्सीन की बूस्टर डोज जरूर लगवाएं. हम 1.14 करोड़ वैक्सीन की डोज और खरीद रहे हैं. ताकी जनवरी के अंत तक 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन की डोज लग सके. 

Advertisement

ब्रिटेन में कोरोना के अब तक 10329074 केस सामने आ चुके हैं. अब तक 1.45 लाख लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 9,126,128 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं. ब्रिटेन में अभी भी 1,057,665 एक्टिव केस हैं. 

29 देशों में पहुंचा ओमिक्रॉन
बता दें कि अब तक 29 देशों में ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित मरीजों की पहचान हो चुकी है और WHO ने इसे वैरिएंट ऑफ कंसर्न की कैटेगरी में रखा है. सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में इस वैरिएंट से संक्रमित मरीज की पहचान की गई थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement