Advertisement

कोरोना: ब्रिटेन में फिर से लॉकडाउन लगाने की तैयारी, PM कर सकते हैं ऐलान

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन देशभर में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों के बीच सोमवार से एक महीने के लिए अपने यहां लॉकडाउन का ऐलान कर सकते हैं. शुक्रवार को ब्रिटेन में 24,405 नए पॉजिटिव केस सामने आए 274 मरीज वायरस की वजह से मारे गए.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कर सकते हैं लॉकडाउन का ऐलान (फाइल-एपी) ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कर सकते हैं लॉकडाउन का ऐलान (फाइल-एपी)
aajtak.in
  • लंदन,
  • 31 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 10:06 PM IST
  • ब्रिटेन में फिर से लॉकडाउन के आसार बन रहे
  • शुक्रवार को 24,405 नए पॉजिटिव केस दर्ज हुए
  • क्रिसमस तक प्रतिबंध के जारी रहने की संभावना

कोरोना संक्रमण के फिर से बढ़ते मामलों ने कई देशों की चिंता बढ़ा दी है जिसमें ब्रिटेन भी शामिल है. सरकारी सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन देशभर में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों के बीच सोमवार से एक महीने के लिए अपने यहां लॉकडाउन का ऐलान कर सकते हैं.

प्रधानमंत्री जॉनसन ने अपने वरिष्ठ कैबिनेट सहयोगियों के साथ शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों पर नियंत्रण के लिए एक बार फिर से कड़े प्रतिबंधों को लागू करने को लेकर चर्चा की. 

Advertisement

लॉकडाउन के तहत जरुरी चीजों के दुकानों और शिक्षा सेटिंग्स को छोड़कर सब कुछ नए उपायों के तहत बंद किया जा सकता है. द टाइम्स अखबार की रिपोर्ट कहती है कि उम्मीद है कि दिसंबर में क्रिसमस तक की इन प्रतिबंधों को खत्म किया जा सकता है. हालांकि इसे लेकर अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है और मौजूदा त्रि-स्तरीय लोकलाइज्ड लॉकडाउन उपायों के तहत स्थानीय स्तर पर कठोर प्रतिबंधों को लेकर विचार किया जा रहा है.

ब्रिटेन के चांसलर ऋषि सुनक, स्वास्थ्य सचिव मैट हैनकॉक, लैंकेस्टर के डची के चांसलर माइकल गोवे वर्तमान परिस्थितियों को लेकर चर्चा में शामिल हुए.

हालांकि 10 डाउनिंग स्ट्रीट की ओर से खबरों पर प्रतिक्रिया आनी बाकी है कि प्रधानमंत्री जॉनसन सोमवार को नए उपायों की घोषणा करने के लिए प्रेस वार्ता करने वाले हैं.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

साल की शुरुआत में कोरोना महामारी से ब्रिटेन में एक-एक दिन में हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. ब्रिटेन के राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (ONS)के संक्रमण सर्वेक्षण में पाया गया कि महामारी को लेकर लगातार वृद्धि जारी है और 23 अक्टूबर को वीकेंड में करीब 568,100 लोग संक्रमित हो गए. जबकि शुक्रवार को ब्रिटेन में 24,405 नए पॉजिटिव केस सामने आए 274 मरीज वायरस की वजह से मारे गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement