Advertisement

Russia-Ukraine War: जेलेंस्की का दावा- यूक्रेन की सेना ने रूस से छीनी 2,434 वर्ग किमी जमीन, 96 बस्तियां कराईं आजाद

राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने दावा कि यूक्रेन की सेना ने इस सप्ताह रूस पूर्व के 776 वर्ग किमी क्षेत्र को छद्म जनमत संग्रह से मुक्त कराया. इनमें लुहान्स्क क्षेत्र की 6 बस्तियों समेत कुल 29 बस्तियां शामिल हैं. जेलेंस्की ने कहा कि हमारी सैनिकों ने रूसी सेना से अब तक कुल 2,434 वर्ग किमी वापस ले ली है.

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की (फाइल फोटो) यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 8:20 AM IST

रूस-यूक्रेन युद्ध को करीब 7 महीने हो चुके हैं. दोनों देशों इसकी वजह से भारी नुकसान हुआ है, हजारों सैनिकों की मौत हो चुकी है लेकिन फिर भी युद्ध जल्दी खत्म होने के आसार दिखाई नहीं दे रहे हैं. बीते महीने रूस ने यूक्रेन के हिस्सों पर कब्जा कर वहां जनमत संग्रह कराया था और उन्हें स्वतंत्र घोषित कर दिया. लेकिन अब यूक्रेन के राष्ट्रपति ने दावा किया कि उन्होंने रूसी सेना से कुल 2,434 वर्ग किमी वापस छीन ली है. 

Advertisement

राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने दावा कि यूक्रेन की सेना ने इस सप्ताह रूस पूर्व के 776 वर्ग किमी क्षेत्र को छद्म जनमत संग्रह से मुक्त कराया. इनमें लुहान्स्क क्षेत्र की 6 बस्तियों समेत कुल 29 बस्तियां शामिल हैं. जेलेंस्की ने कहा कि हमारी सैनिकों ने रूसी सेना से कुल 2,434 वर्ग किमी वापस ले ली है और 96 बस्तियों को पहले ही आजाद किया जा चुका है.  

जेलेंस्की का दावा- इस सप्ताह 776 वर्ग किमी जमीन छीनी

जेलेंस्की ने कहा कि इस सप्ताह यूक्रेन के दक्षिण में अच्छे रिजल्ट मिले. हम अपनी जमीन, अपने लोगों को वहां भी हर दिन झूठे जनमत संग्रह से मुक्त कर रहे हैं और हम वहां तक पहुंचेंगे जहां रूस ने कब्जा किया है. अपने वीडियो संबोधन में जेलेंस्की ने शुक्रवार को कहा कि यूक्रेन सेना ने अपने कुल 940 वर्ग मील और 96 बस्तियों को मुक्त करा लिया है. उन्होंने बताया कि बीते हफ्ते ही कीव की सेना ने 776 वर्ग किमी यानी 300 वर्ग मील जमीन और 29 बस्तियों को अपने कब्जे में ले लिया था. गुरुवार को यूक्रेन के सैनिकों ने 500 वर्ग किमी यानी 190 वर्ग मील से अधिक जमीन दक्षिण में वापस ले ली. 

Advertisement

खेरसन में तीन इलाके हो चुके हैं आजाद: जेलेंस्की 

इससे पहले बीते 6 अक्टूबर को राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दावा किया था कि उनकी सेनाओं ने खेरसन में तीन और इलाकों को आजाद करा लिया. खेरसन के कई इलाकों में यूक्रेन की सेना को बढ़त मिल गई है. दोनेत्सक में यूक्रेन की फौजें रूस को पूर्व की ओर से धकेल रही हैं. बीते रविवार को ही दोनेत्सक के ही लाइमैन पर यूक्रेन ने कब्जा कर लिया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement