
रूस और यूक्रेन में युद्ध शुरू हो चुका है और इसकी वजह से यूक्रेन पूरी दुनिया में चर्चा के केंद्र में आ गया है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे यूक्रेन का सबसे अमीर प्रवासी कहा जाता है. इनका नाम है मोहम्मद जहूर जो पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश नागरिक हैं.
जहूर को यूक्रेन की मीडिया का पाकिस्तानी राजकुमार भी कहा जाता था. जहूर देश के प्रतिष्ठित अखबार Kyiv Post के मालिक भी थे. हालांकि, 2018 में जहूर ने इस अखबार को बेच दिया था.
अगस्त, 1955 में पाकिस्तान के कराची में जन्मे 66 वर्षीय मोहम्मद जहूर दिग्गज स्टील कंपनी ISTIL Group के संस्थापक और मालिक हैं. उन्होंने साल 2009 में करीब 75 अरब रुपये में कंपनी के कुछ हिस्से को बेचा था.
स्कॉलरशिप पर गए थे यूक्रेन
मोहम्मद जहूर के लिए पाकिस्तान से आकर यूक्रेन में बिजनेस स्टार्ट करना और फिर दुनिया में छा जाना, कोई आसान काम नहीं था. 1974 में कराची में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान मोहम्मद जहूर (Mohammad Zahoor) को स्कॉलरशिप मिली थी. इसके बाद वे सोवियत यूक्रेन (अब पूर्वी यूक्रेन) पहुंचे थे. जिस वक्त वो पाकिस्तान से निकले, उनके माता-पिता मक्का गए थे. इसकी वजह से वे पैरेंट्स को बताए बिना ही यूक्रेन चले गए थे.
उन्होंने दोनेत्स्क में इंजीनियरिंग और स्टील-मेकिंग की पढ़ाई की और 1980 में पीएचडी करने के बाद पाकिस्तान स्टील में काम करने के लिए वापस अपने देश चले गए. 1987 में वह फिर मॉस्को लौटे और एक थाई स्टील निर्माता के साथ साझेदारी की. Politico की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रूसी स्टील को विदेशों में बेचकर जहूर और उनके साथियों ने शुरुआत में ही करोड़ों कमा लिए थे.
1996 में मोहम्मद जहूर ने Donetsk Steel Mill खरीद ली. कभी उन्होंने यहां एक छात्र के रूप में पढ़ाई की थी. इस मिल को जहूर ने 'अत्याधुनिक स्टील मिल' में बदल दिया. हालांकि, विदेश में अपना बिजनेस शुरू करते ही तमाम विरोधों का सामना करना पड़ा, लेकिन वो झुके नहीं. बाद में उन्होंने अमेरिका, ब्रिटेन, दुबई समेत अलग-अलग देशों में और भी स्टील मिलें खरीदीं. 2008-2009 में जहूर ने Donetsk स्टील मिल को एक रूसी को बेच दिया, जिसकी कीमत लगभग 1 बिलियन डॉलर मानी जाती है.
ऐसे बढ़ता गया जहूर का कद
रिपोर्ट के अनुसार, 2009 के दौरान जहूर ने करीब 200 करोड़ में एक आलीशान होटल खरीदा. फिर मोटी रकम अदा कर यूक्रेन के सबसे पुराने अंग्रेजी भाषा के अखबार Kyiv Post को खरीदा. हालांकि, बाद में उन्होंने इसे बेच भी दिया.
जहूर ने एक बार कहा था- ''मैंने रियल एस्टेट, हॉस्पिटैलिटी, ट्रेडिंग और मीडिया सेक्टर में निवेश किया. लेकिन इनमें से मेरे पोर्टफोलियो में, Kyiv Post शीर्ष पर रहा. भले ही ये मेरे लिए आर्थिक रूप से सही नहीं था. इससे मुझे हर महीने 20,000 डॉलर का नुकसान होता था, लेकिन Kyiv Post का मालिक होना अपने आप में गर्व की बात थी.'
यूक्रेन की सिंगर से की शादी
जहूर खुद को यूक्रेनी कहलाना पसंद करते हैं. एक बार उन्होंने कहा था कि रूस-यूक्रेन विवाद (Russia Ukraine Crisis) को सौहार्दपूर्ण आधार पर सुलझाया जा सकता है.
व्यक्तिगत जीवन की बात करें तो साल 2003 में जहूर ने यूक्रेन की सिंगर कमालिया से शादी की. पहली मुलाकात के कुछ दिन की बाद ही, दोनों को प्यार हो गया था. जहूर उन्हें दुबई और फिर पाकिस्तान में छुट्टी पर घुमाने ले गए. वहां उन्होंने कमालिया के लिए एक लाल साड़ी खरीदी और कहा कि हम एक दोस्त की शादी में चल रहे हैं. इसी दौरान जहूर ने कमालिया को शादी के लिए प्रपोज कर दिया और दोनों ने शादी कर ली.
जहूर की पत्नी कमालिया 2008 में मिसेज वर्ल्ड रह चुकी हैं. वो आज न केवल यूक्रेन में बल्कि यूरोप के कई देशों में प्रतिष्ठित पॉप सिंगर के तौर पर जानी जाती हैं. वहीं जहूर का बिजनेस दुनिया के कई देशों में फैला हुआ है. अरबपति जहूर ने और कमालिया ने जरूरतमंद बच्चों की मदद के लिए एक चैरिटेबल फाउंडेशन की स्थापना की है. इसके जरिए वो देश-दुनिया में जरूरतमंदों की मदद के लिए धन दान भी करते हैं और जुटाते भी हैं.