Advertisement

Russian-Ukraine war: जंग के मैदान में वार-पलटवार जारी, अब यूक्रेन बोला- रूस के मिलिट्री प्लेन को मार गिराया

Russian-Ukraine war: यूक्रेन की सेना ने दावा किया है कि उसने रूस के एक जंगी जहाज को मार गिराया है. साथ ही ये भी दावा किया कि इसमें रूसी सेना के कई जवान थे. हालांकि इस मामले में रूस ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • कीव ,
  • 26 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:00 AM IST
  • यूक्रेन का दावा- मिलिट्री प्लेन IL-76 ध्वस्त किया
  • अभी तक रूस की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई

Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन हमला अब खतरनाक दौर में पहुंच गया है. जहां रूसी सेना यूक्रेन की राजधानी कीव पर ताबड़तोड़ हमले कर रही है, वहीं यूक्रेन भी पलटवार के मोड में है. लिहाजा यूक्रेन की सेना ने दावा किया है कि उसने पैराट्रूपर्स के साथ रूसी सैन्य परिवहन विमान को मार गिराया है. इसमें कई सैनिक सवार थे. हालांकि ये साफ नहीं हो सका है कि विमान में कितने सैनिक थे.

Advertisement

यूक्रेन की सेना की ओर से दावा किया गया है कि उन्होंने कीव से करीब 40 किलोमीटर दक्षिण में मिलिट्री प्लेन IL-76 को मार गिराया है. यूक्रेन का कहना है कि उसने कीव के शहर वासिलकिव के पास प्लेन को ध्वस्त किया है. हालांकि इस पर अभी तक रूस की ओर से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है.

हवाई हमले में मारे गए सैकड़ों लोग


इससे पहले यूक्रेन ने दावा किया था कि रूस के युद्धपोतों ने शुक्रवार को काला सागर (Black Sea) में ओडेसा पोर्ट (Odessa port) के पास दो मालवाहक जहाजों को निशाना बनाया. रूस ने यूक्रेन पर हवाई हमला किया था. इसमें सैकड़ों लोगों की मौत हो गई. रूस की ओर से अभी तक कुल तीन गैर-सैन्य जहाजों को निशाना बनाया गया है. इससे पहले गुरुवार को तुर्की मालवाहक जहाज पर बमबारी की गई थी. 
 

Advertisement

हमले ने यूक्रेन की तस्वीर बदल कर रख दी

रूस के हमले ने यूक्रेन की तस्वीर बदल कर रख दी है. हालात ऐसे हैं कि यूक्रेन अन्य देशों की ओर मदद की आस लिए ताक रहा है. वहीं स्वीडन उसकी मदद को आगे आया है. जिसके बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने स्वीडन का धन्यवाद किया है. जेलेंस्की ने एक ट्वीट में लिखा- स्वीडन यूक्रेन को सैन्य, तकनीकी और मानवीय सहायता प्रदान कर रहा है.  प्रभावी समर्थन के लिए स्वीडन के प्रधानमंत्री का आभार. हम एक साथ पुतिन विरोधी गठबंधन का निर्माण कर रहे हैं.

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने की भावुक अपील

वहीं शुक्रवार को राष्ट्रपति जेलेंस्की ने एक भावुक अपील करते हुए राजधानी कीव में रहने वाले लोगों को सतर्क करते हुए कहा कि सभी लोग कार्फ्यू के नियमों का पालन करें. पूरी तरह से अलर्ट रहें. बता दें कि रूसी सेना यूक्रेन में प्रवेश कर चुकी है. रूसी सैनिकों ने कई इलाकों को घेरना और कब्जे करना शुरू कर दिया है. 


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement