
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा है. रूस की सेना यूक्रेन की राजधानी कीव की तरफ बढ़ रही हैं. रूस की ओर से यूक्रेन पर किए गए हमले के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में प्रस्ताव लाया गया था. अमेरिका के प्रस्ताव पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में मतदान हुआ था, जिसमें चीन के साथ ही भारत और संयुक्त अरब अमीरात शामिल नहीं हुए थे. रूस ने भारत के इस कदम की तारीफ की है.
रूस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में लाए गए प्रस्ताव पर वोटिंग न करने के भारत के कदम की तारीफ की है. रूस की ओर से कहा गया है कि यूक्रेन मसले को लेकर भारत ने जिस तरह का निष्पक्ष और संतुलित रुख दिखाया है, हम उसकी तारीफ करते हैं. रूस की ओर से ये भी कहा गया है कि हम यूक्रेन मसले को लेकर भारत के साथ लगातार संपर्क में रहने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
गौरतलब है कि रूस की ओर से यूक्रेन पर किए गए हमले के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में एक प्रस्ताव पेश किया गया था. इस प्रस्ताव में रूस के इस कदम की आलोचना करते हुए बिना किसी शर्त के यूक्रेन से तत्काल और पूरी तरह से सेना वापस बुलाने की बात कही गई थी. इस प्रस्ताव के पक्ष में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के 15 में से 11 सदस्यों ने मतदान किया था. हालांकि, रूस ने वीटो कर दिया था और ये प्रस्ताव गिर गया था.
भारत ने रूसी के खिलाफ पेश किए गए इस प्रस्ताव पर मतदान से किनारा कर लिया था. भारत की ओर से बयान जारी कर शांति की बात कही गई और साथ ही कूटनीतिक रास्ते से इसका हल निकालने की अपील की गई थी. भारत के अलावा चीन और सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्य संयुक्त अरब अमीरात ने भी वोटिंग से किनारा कर लिया था.