Advertisement

यूक्रेन ने रूस के 1000 वर्ग किलोमीटर पर किया कब्जा, जेलेंस्की की सेना का दावा

यूक्रेन के सैन्य कमांडर ने कहा है कि उनकी सेना ने रूस के कुर्स्क क्षेत्र (Kursk Region) में लगभग 1,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पर नियंत्रण बना लिया है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने भी सोमवार को पहली बार पुष्टि की.

व्लादिमीर पुतिन और वलोडिमिर जेलेंस्की- फाइल फोटो व्लादिमीर पुतिन और वलोडिमिर जेलेंस्की- फाइल फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 2:59 AM IST

यूक्रेन के सैन्य कमांडर ने कहा है कि उनकी सेना ने रूस के कुर्स्क क्षेत्र (Kursk Region) में लगभग 1,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पर नियंत्रण बना लिया है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने भी सोमवार को पहली बार पुष्टि की कि यूक्रेनी की सेना रूस के कुर्स्क क्षेत्र में अभियान पर हैं. जेलेंस्की ने टेलीग्राम पर एक पोस्ट में देश के सैनिकों और कमांडरों की 'उनकी दृढ़ता और निर्णायक कार्रवाई के लिए' प्रशंसा करते हुए यह बात कही.

Advertisement

उन्होंने रूसी क्षेत्र में अपने सैनिकों के अभियान के बारे में और कुछ नहीं बताया. उन्होंने यह भी कहा कि यूक्रेन इस क्षेत्र में मानवीय सहायता देगा. जेलेंस्की ने कहा कि सरकारी अधिकारियों को इस क्षेत्र के लिए मानवीय योजना तैयार करने का निर्देश दिया गया है.

कुर्स्क क्षेत्र में नियंत्रण का खुलासा सोमवार को यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के टेलीग्राम चैनल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो से हुआ, जिसमें सैन्य प्रमुख ने राष्ट्रपति को अग्रिम मोर्चे की स्थिति के बारे में जानकारी दी.

यह पहली बार है जब किसी यूक्रेनी सैन्य अधिकारी ने सार्वजनिक रूप से इस युद्ध में बढ़त बनाने पर टिप्पणी की है. जनरल ओलेक्सांद्र सिरस्की ने वीडियो में कहा, 'सैनिक अपने काम को अंजाम दे रहे हैं. पूरी आगे की पंक्ति में लड़ाई जारी है. स्थिति हमारे नियंत्रण में है.'

Advertisement

उधर, रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि वह कुर्स्क में और अधिक बल और हथियार भेज रहा है, जहां यूक्रेनी सैनिक सीमा पार कर रूसी क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं. रूस की स्टेड मीडिया के अनुसार, रक्षा मंत्रालय ने कुर्स्क के सुदजानस्की में बीएम-21 ग्रैड मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर, तोपें, टैंक और मिलिट्री ट्रक भेजे. ऐसा प्रतीत होता है कि यूक्रेन ने इस क्षेत्र में हमला करके रूसी सैनिकों को चौंका दिया.

'रूस को युद्ध का परिणाम महसूस होना चाहिए'
कुर्स्क में लड़ाई धीरे-धीरे परमाणु ऊर्जा संयंत्र के करीब पहुंच गई है, जिससे संयुक्त राष्ट्र परमाणु एजेंसी को एक बयान जारी करना पड़ा, जिसमें दोनों पक्षों से 'अधिकतम संयम बरतने' का आग्रह किया गया है. अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) के प्रमुख राफेल ग्रॉसी ने दोनों पक्षों से 'गंभीर रेडियोलॉजिकल परिणामों की संभावना वाले परमाणु दुर्घटना से बचने के लिए' उपाय करने की अपील की है. यूक्रेन ने खुले तौर पर घुसपैठ की बात स्वीकार नहीं की है, लेकिन राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने एक बयान में कहा है कि रूस को भी अपने हमले के परिणामों को 'महसूस' करना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement