Advertisement

Russia Ukraine War: अब आम नागरिकों को सेना में भर्ती कर रहा है यूक्रेन, उम्र की सीमा भी की खत्म

यूक्रेन लगातार रूस के हमलों का डटकर जवाब दे रहा है. वहीं यूक्रेन के आम नागरिक भी देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत हैं और अपने देश की सेना का साथ देने के लिए फोर्स में शामिल होना चाहते हैं. रूस अब आम नागरिकों को हथियार थमाने के लिए तैयार है.

युक्रेन ने सेना में भर्ती के लिए प्रक्रियाओं को सरल बनाया युक्रेन ने सेना में भर्ती के लिए प्रक्रियाओं को सरल बनाया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:58 PM IST
  • यूक्रेन के ट्रूप फोर्सेज के कमांडर ने जारी किया आधिकारिक बयान
  • हमने सभी प्रक्रियाओं को सरल बना दिया है, केवल अपना पासपोर्ट लाएं

Russia Ukraine News: यूक्रेन में रूस का हमला दूसरे दिन भी जारी है. रूस के सैनिक यूक्रेन की राजधानी कीव तक पहुंच गए हैं. इस हमले के बीच, यूक्रेन के राष्ट्रपति ने देश के नागरिकों से हथियार उठाने और लड़ाई में शामिल होने का आह्वान किया है. ट्रूप फोर्सेज के कमांडर ने आधिकारिक बयान जारी कर यह जानकारी दी है.

यूक्रेन के ट्रूप फोर्सेज के कमांडर यूरी गालुश्किन ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, 'आज यूक्रेन को हर चीज की जरूरत है. टीपीओ में शामिल होने की सभी प्रक्रियाओं को सरल बना दिया गया है. आपको सिर्फ अपना पासपोर्ट और पहचान कोड साथ रखना है. कोई आयु सीमा नहीं हैं. अगर आपको जमीनी स्तर पर समस्या है, तो कृपया इस आधिकारिक वक्तव्य को देखें.' 

Advertisement

आपको बता दें कि युद्ध शुरू होते ही, यूक्रेन के बहुत से लोगों ने देश की सेना का साथ देने के लिए भर्ती होने के बारे में पूछा था. इसके जवाब में यूक्रेन के सशस्त्र बलों ने ट्वीट कर जानकारी दी थी पिछले कुछ ही घंटों में हमारे पास सशस्त्र बल में शामिल होने के लिए बहुत बार पूछताछ की गई है. उन्होंने आगे कहा, 'वे सभी लोग जो हथियार उठाने के लिए तैयार हैं, वे यूक्रेन के सशस्त्र बल में शामिल हों. हमने सभी प्रक्रियाओं को सरल बना दिया है. केवल अपना पासपोर्ट लाएं और हम सभी देशभक्तों को हथियार देंगे.'  इसके साथ ही लोगों को उनके शहरों में ब्रिगेड और बटालियनों के पते भी लिंक किए गए थे. 

अगर ऐसा है, तो देश की सैन्य क्षमताओं को बढ़ाने के लिए नियमित नागरिकों को हथियार उठाने पड़ सकते हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने गुरुवार को एक ट्वीट में इतना सुझाव दिया. 

Advertisement

आपको बता दें कि रूस से टक्कर लेने के लिए, शहरों के बाहरी इलाके में कई यूक्रेनी नागरिक युद्ध का अभ्यास करने के लिए इकट्ठा हो रहे हैं. ये सब सामान्य लोग हैं जैसे डेंटिस्ट, बेकर्स, आर्किटेक्ट.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement