Advertisement

यूक्रेन के नर्सिंग होम में लगी भीषण आग, 15 लोगों की मौत

खार्किव के एक निजी अस्पताल में गुरुवार को आग लग गई. आग लगने की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 3:30 AM IST
  • आग लगने की घटना में पांच लोग झुलसे
  • यूक्रेन के खार्किव शहर की है घटना
  • आवासीय इमारत में हो रहा था संचालन

यूक्रेन के एक नर्सिंग होम में आग लगने से 15 लोगों की मौत हो गई है. इस घटना में पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं. झुलसे लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नर्सिंग होम में आग लगने की यह घटना यूक्रेन के खार्किव शहर की है.

बताया जाता है कि खार्किव के एक निजी अस्पताल में गुरुवार को आग लग गई. आग लगने की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. नर्सिंग होम की इमारत में फंसे लोगों को रेस्क्यू भी किया गया. रेस्क्यू किए गए पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे. झुलसे लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

इस हादसे में 15 लोगों की जान चली गई. नर्सिंग होम की दो मंजिला बिल्डिंग में आग कैसे लगी, इसकी जांच की जा रही है. वहीं, यूक्रेन की स्थानीय मीडिया की खबरों के मुताबिक नर्सिंग होम की जिस बिल्डिंग में आग लगी, वह आवासीय थी. इस आवासीय परिसर में नर्सिंग होम का संचालन करने के लिए अनुमति ली भी गई थी या नहीं, यह अभी साफ नहीं हो सका है.

समाचार एजेंसी द इंटरफैक्स के मुताबिक खार्किव पुलिस की टीम भी आग लगने की सूचना पाकर मौके पर पहुंच गई. आग बुझाए जाने के बाद खार्किव पुलिस की टीम ने अग्निकांड का शिकार हुई इमारत के मालिक से सवाल-जवाब किए. बताया जाता है कि इस प्राइवेट नर्सिंग होम में काम करने वाले कर्मचारियों से भी पूछताछ की गई. आग कैसे लगी, कारण जानने के लिए जांच की जा रही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement