Advertisement

भारतीय छात्रों को ट्रेन में नहीं चढ़ने दे रही यूक्रेन की पुलिस, खारकीव रेलवे स्टेशन पर रोके जा रहे

Russia-Ukraine War: संभावना जताई जा रही है कि अगले 24 घंटे के भीतर रूस पूरी ताकत के साथ यूक्रेन खासकर खारकीव और कीव पर तगड़ा अटैक करेगा. इसके चलते नागरिकों को बंकर में छिपने की सलाह दी गई है.

यूक्रेन से लोगों का निकलना जारी है. (फाइल फोटो) यूक्रेन से लोगों का निकलना जारी है. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • कीव,
  • 01 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 8:15 PM IST
  • यूक्रेन की राजधानी कीव में लगातार बज रहे सायरन
  • लोगों को पब्लिक शेल्टर या बंकर में रहने को कहा गया
  • 24 फरवरी से जारी है यूक्रेन पर रूस के हमले

युद्धग्रस्त उत्तर-पूर्वी यूक्रेन के खारकीव शहर में मंगलवार को एक भारतीय छात्र की फायरिंग में मौत हो गई है. कर्नाटक का रहने वाला 21 वर्षीय नवीन शेखरप्पा खाने पीने का सामान लेने एक स्टोर के बाहर खड़ा था, इसी दौरान रूसी सैनिकों की गोलीबारी का शिकार हो गया.

खबर है कि हमले से बचने के लिए निकल रहे भारतीयों को यूक्रेनी पुलिस की भी प्रताड़ना सहनी पड़ रही है. 'आजतक' को बताया गया कि बड़ी तादाद में खारकीव रेलवे स्टेशन पर खड़े छात्रों को ट्रेन में नहीं बैठने दिया जा रहा है. यूक्रेनी पुलिस अपने लोगों को पहले बाहर निकाल रही है. बता दें कि खारकीव से छात्र पश्चिमी यूक्रेन के लविव (Lviv) या उज़रोहोद (Uzhhrohod) के लिए ट्रेन पकड़ने का इंतजार कर रहे हैं.  

Advertisement

यूक्रेन की राजधानी कीव में मौजूद 'आजतक' संवाददाता राजेश पवार के मुताबिक, उनके पास खारकीव से लगातार भारतीय छात्रों के फोन कॉल्स आ रहे हैं. छात्रों का कहना है कि उनको ट्रेन में नहीं चढ़ने दिया जा रहा है और यूक्रेन की पुलिस उनको ऐसा करने से रोक रही है. 

'यूक्रेन की सेना का व्यवहार अच्छा नहीं, इंडियन एंबेसी की वजह से हम निकल पाए' भारत लौटे छात्रों ने बयां की पीड़ा

दरअसल, यूक्रेन के दूसरे शहरों में फंसे छात्र जैसे-तैसे टैक्सी के जरिए खारकीव रेलवे स्टेशन तक पहुंचे हैं और ट्रेन के जरिए बाहर निकलने की तैयारी कर रहे हैं. यूक्रेन का हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण भारत वहां फंसे अपने नागरिकों को पड़ोसी देशों पोलैंड, हंगरी और रोमानिया के बॉर्डर (यूक्रेन से लगी सीमा) से एयरलिफ्ट कर स्वदेश वापस ला रहा है. 'आपरेशन गंगा' अभियान के तहत छह उड़ानों से अब तक 1396 भारतीयों को स्वदेश लाया गया है. 

Advertisement

बता दें कि विदेश मंत्रालय ने भी एडवाइजरी जारी कर कहा है कि जल्द से जल्द भारतीय नागरिक संकट से घिरे यूक्रेन से बाहर निकलें. एडवाइजरी में एक सप्ताह पहले ही कह दिया गया था कि जिन भारतीय छात्रों का यहां रहना जरूरी नहीं है, वो यूक्रेन छोड़ दें. छात्रों को वापस लाने के लिए फ्लाइट्स और एक्स्ट्रा फ्लाइट्स भी संचालित की गई थीं, लेकिन उन्होंने यूक्रेन में रहना ही उचित समझा. हालांकि, अब सभी वहां से किसी भी कीमत पर निकलना चाह रहे हैं. 

विशेषज्ञों का दावा है कि रूस अब यूक्रेन के सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण शहर खारकीव और राजधानी कीव पर आज कल में बड़े हमले कर सकता है. इसी के मद्देनजर रहवासियों को बंकर में छिपने या शहर छोड़कर भागने की सलाह दी जा रही है. कीव में एडवाइजरी जारी की गई है कि सभी नागरिक शेल्टर्स और बंकरों में चले जाएं और घर पर बिल्कुल भी न रहें. 

'आजतक' संवाददाता के अनुसार, सोमवार को ही 1500-1600 से ज्यादा छात्रों को कीव से ट्रेन के लिए निकाला गया है. वहीं, एक बार कीव पर अटैक शुरू हो जाता है तो फिर यहां से नागरिकों का निकलना असंभव हो जाएगा. अच्छी बात यह है कि अभी खारकीव से ट्रेनें यूक्रेन के सीमावर्ती इलाकों तक संचालित की जा रही हैं. सूत्रों के अनुसार, खारकीव पर रूस की सेना का कब्जा हो गया है. हालांकि, यूक्रेन ने इन खबरों को निराधार बताया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement