Advertisement

मतदान के बाद राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ने मतपत्र दिखाया तो लग गया 22 सौ रुपए का जुर्माना

भारत में चुनाव प्रचार के दौरान आचार संहिता का खुलकर उल्लंघन किया जा रहा है, लेकिन चुनाव आयोग सिर्फ हिदायत और भाषण देने पर बैन लगाकर छोड़ दे रहा है, जबकि यूक्रेन में राष्ट्रपति बनने जा रहे जेलेंस्की पर जुर्माना इसलिए लगा दिया गया क्योंकि मतदान के बाद उन्होंने अपना मतपत्र दिखा दिया था.

राजधानी कीव में 21 अप्रैल को जेलेंस्की ने मतदान के बाद लोगों को दिखाया था अपना मतपत्र (फोटो-ट्विटर) राजधानी कीव में 21 अप्रैल को जेलेंस्की ने मतदान के बाद लोगों को दिखाया था अपना मतपत्र (फोटो-ट्विटर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 मई 2019,
  • अपडेटेड 4:55 PM IST

भारत में लोकसभा चुनाव अपने अंतिम दौर में है और राजनीतिक दलों ने अंतिम चरण के मतदान के लिए अपने स्तर पर पूरी ताकत झोंक दी है. हालांकि चुनाव प्रचार के दौरान आचार संहिता का खुलकर उल्लंघन किया जा रहा है, लेकिन चुनाव आयोग सिर्फ हिदायत और भाषण देने पर बैन लगाकर छोड़ दे रहा है, जबकि यूक्रेन में राष्ट्रपति बनने जा रहे जेलेंस्की पर जुर्माना इसलिए लगा दिया गया क्योंकि मतदान के बाद उन्होंने अपना मतपत्र दिखा दिया था.

Advertisement

यूक्रेन के राष्ट्रपति बनने जा रहे वोलोदिमिर जेलेंस्की ने 21 अप्रैल को राष्ट्रपति पद के लिए हुए दूसरे चरण के चुनाव के दौरान वोट देने के बाद अपना मतपत्र दिखा दिया था. चुनाव के दिन टीवी मीडियाकर्मियों और छायाकारों को अपना मतपत्र दिखाने के मामले में उन पर जुर्माना लगाया गया है.

राजधानी कीव की एक जिला अदालत ने मतदान की गोपनीयता की रक्षा करने वाले चुनावी कानून को तोड़ने के लिए सोमवार को लोकप्रिय हास्य कलाकार जेलेंस्की पर 850 हरयवनास (32 अमेरिकी डॉलर यानी 2,255 रुपए) का जुर्माना लगाया. अदालत ने बताया कि जेलेंस्की ने अपराध स्वीकार किया है. वह अदालत में उपस्थित नहीं थे.

जेलेंस्की ने अपने नाम के आगे टिक का निशान लगे मतपत्र को गिराने से पहले पत्रकारों को दिखाया था, जिस पर उनके प्रतिद्वंद्वियों ने काफी हंगामा किया था. जुर्माने के खिलाफ वह 10 दिन के अंदर अपील कर सकते हैं.

Advertisement

जेलेंस्की के इस महीने के आखिर में शपथ लेने की संभावना है. जेलेंस्की के पास किसी तरह का राजनीतिक अनुभव नहीं है, लेकिन राष्ट्रपति चुनाव में अप्रत्याशित रूप से जीत हासिल करते हुए देश के अगले राष्ट्रपति बनने का रास्ता साफ किया. दूसरे चरण के चुनाव में उन्हें 73.22 फीसदी वोट मिले जबकि राष्ट्रपति पेट्रो पोरोशेंको को 24.45 फीसदी वोट हासिल हुए.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement