Advertisement

'पीठ पीछे होने वाले समझौते स्वीकार नहीं', जेलेंस्की की अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को दो टूक

यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की ने म्यूनिख समिट में स्पष्ट किया कि वे पीठ पीछे किए गए शांति समझौतों को स्वीकार नहीं करेंगे. उन्होंने यूरोप से अपनी सुरक्षा के लिए एक संयुक्त सेना बनाने की भी अपील की. उनकी यह प्रतिक्रिया तब आई है जब पुतिन और ट्रंप आने वाले समय में मिलने वाले हैं.

'पीठ पीछे होने वाले समझौते स्वीकार नहीं', जेलेंस्की की अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को दो टूक 'पीठ पीछे होने वाले समझौते स्वीकार नहीं', जेलेंस्की की अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को दो टूक
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:40 PM IST

यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की ने अमेरिका के सामने स्पष्ट कर दिया है कि उनके पीठ पीछे बनाए गए शांति समझौते को वे स्वीकार नहीं करेंगे. उन्होंने यह बात म्युनिख समिट में कही, जहां अमेरिका के उप राष्ट्रपति ने भी शिरकत की थी. जेलेंस्की ने यूरोप से भी अपनी सुरक्षा के लिए अपनी खुद की सेना बनाने की भी अपील की. उनका यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कई अलग-अलग चेतावनियों के बाद आया है.

Advertisement

यू्क्रेनी राष्ट्रपति ने यूरोप की अपनी सेना बनाने को लेकर कहा कि सिर्फ यूक्रेन की सेना इस काम के लिए पर्याप्त नहीं है. उन्होंने कहा, "यूक्रेन हमारी पीठ पीछे किए गए सौदों को कभी स्वीकार नहीं करेगा, और यही नियम सभी यूरोपीय देशों पर लागू होना चाहिए."

यह भी पढ़ें: 'ट्रंप थोड़ा तेल और भरवाकर जहाज आगे भेज देते', बोले सीएम भगवंत मान, आज US से डिपोर्ट होंगे 119 भारतीय

ट्रंप ने पुतिन से की थी फोन पर बात

डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ युद्ध खत्म करने को लेकर फोन पर बातचीत की है. यह बातचीत रूस के फरवरी 2022 में यूक्रेन पर पूर्ण पैमाने पर हमले के बाद पहली बार थी. ट्रंप और पुतिन की आगामी संभावित बैठक को लेकर यूरोप और अमेरिका के सहयोगियों में चिंता बढ़ रही है, जहां यूक्रेन युद्ध की समाप्ती पर चर्चा की जाएगी.

Advertisement

पुतिन ट्रंप को बुला सकते हैं रूस

यूक्रेन ने बार-बार यह कहा है कि वे अमेरिका और यूरोप के साथ मिलकर एक संयुक्त रणनीति बनाना चाहता है. उन्होंने इसकी स्थापना पुतिन-ट्रंप की बैठक से पहले करने पर जोर दिया है. जेलेंस्की ने यह भी भविष्यवाणी की कि पुतिन ट्रंप को मॉस्को में 9 मई को आयोजित होने वाले समारोह में बुला सकते हैं. इस दिन रूस द्वितीय विश्व युद्ध में सोवियत की जीत का जश्न मनाता है.

यह भी पढ़ें: 'यह एक मास्टरक्लास, दुनिया के लीडर्स सीखें...' ट्रंप से PM मोदी की बातचीत के अंदाज का मुरीद हुआ अमेरिकी पत्रकार

जेलेंस्की की यूरोपीय नेताओं से अपील

यूरोप के नेताओं को संबोधित करते हुए जेलेंस्की ने संभावित चुनौतियों के प्रति आगाह करने की कोशिश की. उन्होंने सवाल किया कि अगर मॉस्को खुला या "फॉल्स-फ्लैग" हमला करता है तो क्या उनके सशस्त्र बल तैयार हैं. उन्होंने कहा, "अब, जब हम इस युद्ध का मुकाबला कर रहे हैं और शांति और सुरक्षा की नींव रख रहे हैं, हमें यूरोप के सशस्त्र बलों का निर्माण करना चाहिए."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement