Advertisement

Russia Ukraine War: तो क्या नहीं मानेंगे पुतिन? जेलेंस्की ने कहा- रूस से बातचीत बेहद मुश्किल

Russia Ukraine War: रूस के हमले थम नहीं रहे है. रूसी सेना लगातार कीव को टारगेट कर रही है. वहीं राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि रूस का रवैया बेहद कठिन और टकराव पैदा करने वाला है, लेकिन हम अंत तक लड़ेंगे.

जेलेंस्की और पुतिन (फाइल फोटो) जेलेंस्की और पुतिन (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • कीव,
  • 23 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 7:11 AM IST
  • पिछले 28 दिन से जारी है जंग
  • जेलेंस्की बोले-रूस का रवैया गलत

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन की जंग करीब एक महीने से जारी है. इस दौरान यूक्रेन ने भारी तबाही का सामना किया है. यूक्रेन के शहर के शहर तबाह हो गए. कई लोगों की जान चली गई. हजारों लोग बेघर हो गए. कई बार दोनों देश बातचीत की टेबल तक भी आए, लेकिन मसले का हल नहीं हुआ. हाल ही में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बातचीत का प्रस्ताव रखा था. लेकिन इसका कोई सकारात्मक जवाब न मिलने के बाद जेलेंस्की ने कहा कि रूस के साथ बातचीत बेहद मुश्किल है.

Advertisement

कीव में जेलेंस्की ने कहा कि हम इस युद्ध को समाप्त करने के लिए रूस से शांति का आग्रह करते हैं. यूक्रेनी प्रतिनिधि वार्ता पर काम कर रहे हैं. लेकिन बहुत मुश्किल नजर आ रही है. क्योंकि रूस कभी-कभी टकराव पैदा करने वाली बात करता है. लेकिन हम हार माने बिना आगे बढ़ रहे हैं.

ज़ेलेंस्की ने कहा कि इस सप्ताह तीन महत्वपूर्ण शिखर सम्मेलन होंगे. इसमें जी-7, NATO और यूरोपीय संघ शामिल हैं. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि रूस पर और कड़ी पाबंदियां लगाई जाएंगी, हमें राहत दी जाएगी. साथ ही कहा कि हम संभव हो सकेगा, अंत तक लड़ाई जारी रखेंगे.

जेलेंस्की बोले कि मारियुपोल में लोग अमानवीय परिस्थितियों में रह रहे हैं. वहां पूर्ण नाकाबंदी है. 100,000 लोग फंसे हुए हैं. भोजन, पानी और दवा नहीं है. लगातार गोलाबारी हो रही है. बमबारी जारी है. लेकिन अभी भी विरोधाभासी बात कर रहा है. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि बीते एक सप्ताह से अधिक समय से हम मारियुपोल में लोगों के लिए स्थिर ह्यूमन कॉरिडोर को व्यवस्थित करने का प्रयास कर रहे हैं. हमारे सभी प्रयास रूसी सेना और रूस के समर्थकों ने कमजोर कर दिए हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement