Advertisement

रूस-यूक्रेन विवाद पर एक्शन में अमेरिका, बाइडेन ने प्रतिबंधों का किया ऐलान

यूक्रेन और रूस विवाद के बीच अमेरिका अब एक्शन में आ गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस पर नए प्रतिबंध लगाने और आर्थिक मदद रोकने का ऐलान किया है.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (फाइल फोटो) अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • वाशिंगटन,
  • 22 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:17 AM IST
  • अमेरिका ने कहा- रूस की हर गतिविधि पर नजर
  • रूस का कदम यूक्रेन पर हमले की शुरुआत- बाइडेन

यूक्रेन-रूस विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुतिन के पूर्वी यूक्रेन के 2 क्षेत्रों को अलग राज्य घोषित करने के ऐलान के बाद दुनियाभर में हलचल मच गई है. इसी बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने राष्ट्र को संबोधित किया. यूक्रेन और रूस के बीच चल रही तनातनी को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि हम स्थिति का आकलन कर रहे हैं. इस स्थिति का आकलन करते हुए हम कदम उठाने जा रहे हैं.

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि हमारी तरफ से रक्षात्मक कदम उठाए जा रहे हैं. दो रूसी वित्तीय संस्थानों पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान करते हुए बाइडेन ने कहा है कि रूस, पश्चिमी देशों के साथ और व्यापार नहीं कर पाएगा. हमारे पास कई कदम हैं जो उठाए जाने हैं. उन्होंने रूस को पश्चिमी देशों से मिलने वाली सहायता पर भी रोक लगाई जाएगी. रूस की ओर से अंतरराष्ट्रीय कानून का लगातार उल्लंघन किया जा रहा है. यूक्रेन की सीमा पर रूसी सेना का जमावड़ा है.

ये भी पढ़ें Russia-Ukraine Conflict: क्या यूक्रेन संकट तीसरे विश्वयुद्ध की शुरुआत है? जानिए कैसे शुरू हुआ था पहला और दूसरा World War

अमेरिकी राष्ट्रपति ने साथ ही ये भी कहा कि हमने पिछले दो दिन में कई बैठकें की हैं. रूस के साथ जंग का हमारा इरादा नहीं है. रूस ने यूक्रेन को चारो तरफ से घेर रखा है. हमारी नजर रूस के अगले कदम पर है. जो बाइडेन ने कहा कि यूक्रेन के राष्ट्रपति के साथ हमारी लगातार बात हो रही है. हम रूस और यूक्रेन के बीच विवाद सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं. हम युद्ध टालने के प्रयास कर रहे हैं. रूस और यूक्रेन के बीच तनाव कम करे, विवाद सुलझाने की कोशिश जारी रहेगी.

Advertisement

यूक्रेन को जारी रहेगी हथियारों की आपूर्ति

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि पिछले कुछ समय से स्थिति का हम लगातार आकलन कर रहे हैं और हालात को देखते हुए कदम उठाने जा रहे हैं. हमने नाटो गठबंधन के साथ मिलकर काम करने का फैसला लिया है. उन्होंने ये भी साफ किया कि अमेरिका, यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति जारी रखेगा.

नाटो सहयोगियों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि नाटो सहयोगियों की सुरक्षा के लिए अमेरिकी सेना भेजी जा रही है क्योंकि पूर्व में रूस अपनी मौजूदगी लगातार बढ़ाता जा रहा है. उन्होंने कहा कि नाटो सहयोगियों की एक-एक इंच जमीन की सुरक्षा के लिए अमेरिका प्रतिबद्ध है. व्लादिमीर पुतिन की ओर से यूक्रेन पर लगाए गए आरोप को लेकर बाइडेन ने कहा कि हममें से कोई मूर्ख नहीं है. पुतिन बल प्रयोग करके अधिक इलाकों पर कब्जे का आधार तैयार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें Russia-Ukraine Conflict: यूक्रेन पहले से ही तंगहाल, युद्ध हुआ तो और हो जाएगा बर्बाद?

अमेरिकी राष्ट्रपति ने विद्रोही गणराज्यों को मान्यता के रूस के हालिया कदम को यूक्रेन पर हमले की शुरुआत बताया. इससे पहले, व्हाइट हाउस की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि रूस ने पूर्वी यूक्रेन में सैनिकों को जिस तरह से तैनात कर रखा है, वह किसी पर आक्रमण करने की तरह है. हालांकि अमेरिका शुरुआत में इस शब्द का उपयोग करने में हिचकिचा रहा था.

Advertisement

अमेरिका ने कहा- ये रूस का अमेरिका में नया हमला

वहीं अमेरिका के प्रमुख उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन फिनर ने कहा कि हमें लगता है कि यह आक्रमण की शुरुआत है. क्योंकि यह यूक्रेन में रूस का नया हमला है. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक हमला है और रूस की यही चाल चल रहा है.

बाइडेन प्रशासन ने किया था सैनिकों की तैनाती का विरोध

एक अमेरिकी अधिकारी के अनुसार व्हाइट हाउस ने यूक्रेन में रूस की गतिविधियों के बाद इस पर कड़ी निगरानी करना शुरू कर दिया है. साथ ही ये भी कहा कि बाइडेन प्रशासन ने पहले पुतिन के सैनिकों की तैनाती वाले फैसले का विरोध किया था.

रूस की एक्टिविटी पर व्हाइट हाउस की नजर

अधिकारी ने कहा कि व्हाइट हाउस यह देखना चाहता था कि रूस वास्तव में क्या करने जा रहा है. अधिकारी ने कहा कि रूसी सेना की गतिविधियों का आकलन करने के बाद यह साफ हो गया कि यह रूस का एक नए तरह का हमला है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement