Advertisement

Ukraine Russia News: परमाणु जंग के करीब दुनिया? पुतिन की धमकियों के बीच आया अमेरिका का बयान

Ukraine Russia News: परमाणु जंग के करीब दुनिया? व्लादिमीर पुतिन की धमकियों और उठाए गए कुछ कदमों के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन का बयान आया था.

जंग में अमेरिका यूक्रेन को हथियार भेज रहा है जंग में अमेरिका यूक्रेन को हथियार भेज रहा है
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 8:07 AM IST
  • रूस-यूक्रेन की जंग का छठा दिन
  • बातचीत के बाद भी सुलह नहीं हुई
  • परमाणु हथियारों के इस्तेमाल का डर

Ukraine Russia News: यूक्रेन से जंग में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने युद्ध के पांचवें ही दिन एटमी हथियारों को तैयार रखने का आदेश देकर दुनिया को चिंता में डाल दिया. सबको डर है कि रूस कहीं न्यूक्लियर अटैक (nuclear war) न कर दे. इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि अमेरिका के लोगों को परमाणु जंग से डरने की जरूरत नहीं है. बाइडेन का यह बयान इस तरफ भी इशारा करता है कि अमेरिका भी परमाणु हमले का जवाब देने से पीछे नहीं हटेगा.

Advertisement

बता दें कि दुनिया ने 1945 में आखिरी बार परमाणु युद्ध की तबाही देखी थी. 77 साल बाद यूक्रेन युद्ध से ये खतरा एक बार फिर लौट आया है जिसे रोकने में ही दुनिया की भलाई है. एक्सपर्ट कहते हैं कि अगर 30 किलोटन का परमाणु बम रूस ने इस्तेमाल किया तो 4 किमी का इलाका पूरी तरह तबाह हो जाएगा. वहीं 1000 किलोटन तक के बम गिराए जाते हैं, तो इसका असर भी 100 किमी तक होगा. ये हमला हिरोशिमा और नागासाकी से भी अधिक नुकसान पहुंचा सकता है.

यह भी पढ़ें - Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन में साढ़े तीन घंटे की बात में भी सुलह नहीं, अब क्या करेंगे पुतिन?

हिरोशिमा पर गिराया गया परमाणु बम 15 किलोटन का था और नागासाकी पर गिराया गया बम 20 किलोटन का था . जिसने पूरे शहर को तबाह कर दिया. रूस किसी एक शहर पर हमला करने की ताकत वाला परमाणु बम भी उपयोग कर सकता है और उससे भी ज्यादा नुकसान करने वाले बड़े बम भी यूज कर सकता है. लेकिन इस तरह की तबाही तीसरे विश्व युद्ध का आगाज कर देगी.

Advertisement

खाली इलाके में परमाणु बम गिरा सकता है रूस

रूस पर नजर रखने वाले विशेषज्ञों को लगता है कि पुतिन यूक्रेन युद्ध में परमाणु बम का इस्तेमाल डराने के लिए कर सकते हैं. जिसमें वो परमाण बम पहले ऐसी जगह इस्तेमाल करेंगे जो इलाका 10 किलो मीटर तक खाली होगा. ऐसा करके पुतिन दुनिया को डरा सकते हैं और नाटो देशों को ये जता सकते हैं कि उनका अगला निशाना दुश्मन देश के शहर भी हो सकते हैं.

वैसे जंग के बीच रूस के दोस्त बेलारूस में रूस के एटमी हथियार तैनात करने की खबर है. दरअसल, नाटो देशों के प्रतिबंध से भड़के रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने अपनी परमाणु फोर्स को अलर्ट कर दिया है. इस बीच रूस के जिगरी दोस्त बेलारूस ने भी अब यूक्रेन को लेकर पश्चिमी देशों को आंख दिखाई है और तीसरे विश्वयुद्ध की चेतावनी दी है. बेलारूस के तानाशाह अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने रूस से इच्छा जताई है कि उसे परमाणु बम दिए जाएं.

यही नहीं बेलारूस ने कथित रूप से रूस को अपने देश में परमाणु बम रखने की अनुमति दे दी है. यानी बेलारूस अब अपनी सीमा के अंदर परमाणु हथियार रखने जा रहा है . जिसके लिए कथित तौर पर संविधान संशोधन के लिए जनमत संग्रह भी करवा लिया गया है. जिसके बाद रूस अपने पड़ोसी देश का इस्तेमाल परमाणु मिसाइल लॉन्च करने के लिए कर सकता है. (इनपुट- आजतक ब्यूरो)

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement