Advertisement

रूस-यूक्रेन वॉर: दावों की जंग, रूस ने कहा- उड़ाए 90 एयरक्राफ्ट, 748 टैंक, यूक्रेन बोला- 11 हजार सैनिक किए ढेर

Ukraine-Russia War: दो देश जंग लड़ रहे हैं. 11 दिन से लड़ाई जारी है. शह-मात के इस खेल में दावों का हवाला दिया जा रहा है और आंकड़ों की गवाही दी जा रही है. और इस जंग में कोई भी पीछे नहीं पड़ना चाहता है.

यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने रूस के 11 हजार सैनिक मार गिराए हैं यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने रूस के 11 हजार सैनिक मार गिराए हैं
aajtak.in
  • कीव,
  • 06 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 2:55 PM IST
  • दोनों देश कर रहे हैं तबाही मचाने के दावे
  • रूस ने यूक्रेन का एयर डिफेंस सिस्टम उड़ाया
  • यूक्रेन का दावा-269 रूसी टैंक ध्वस्त किए

Ukraine-Russia War: रूसी हमलों से यूक्रेन अब पस्त है. लेकिन वो भी अपना दम दिखाने में पीछे नहीं हट रहा है. रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसने यूक्रेन के 2203 सैन्य ठिकाने तबाह किए हैं. वहीं यूक्रेन कह रहा है कि उसने रूस के 11 हजार रूसी सैनिक ढेर कर दिए हैं.

भले ही यूक्रेन पर रूस 11 दिन से हमला कर रहा है. लेकिन यूक्रेन भी मोर्चे पर डटा हुआ है. वहीं रूस का दावा है कि उसने यूक्रेन के कई शहरों पर कब्जा कर लिया है. रूसी सैनिक वहां भारी तबाही मचा रहे हैं. रूस ने अब यूक्रेन के S-300 एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह करने का दावा किया है. साथ ही विशेष अभियान के दौरान 2,203 सैन्य ठिकानों को उड़ा दिया. इसके अलावा भी कई सैन्य उपकरण नष्ट किए हैं.

Advertisement

इसके साथ ही रूस दावा कर रहा है कि उसने 274 फील्ड आर्टिलरी और मोर्टार, विशेष सैन्य वाहनों की 532 इकाइयां, 59 मानव रहित हवाई वाहन उपकरण ध्वस्त किए हैं. साथ ही जमीन पर 69 विमान और हवा में 21 विमान को ध्वस्त कर दिया.

कई रूसी सैनिकों को बंधक बनाया

वहीं यूक्रेन के भी अपने दावे हैं. राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन ने अब तक 11 हजार रूसी सैनिकों को जंग में ढेर कर दिया है. साथ ही कहा कि यूक्रेन ने भारी संख्या में रूसी सैनिकों को बंधक बना लिया है. इसके चलते उसे युद्धबंदी शिविर बनाने पड़ेंगे. 

269 रूसी टैंक ध्वस्त कर दिए

वहीं यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने दावा किया कि उनकी सेना ने 5 मार्च तक रूसी सेना के 79 फाइटर जेट और हेलीकॉप्टर मार गिराए हैं. साथ ही 269 रूसी टैंक, 945 बख्तरबंद लड़ाकू वाहन और 45 मल्टी रॉकेट लॉन्च सिस्टम को भी तबाह कर दिया है. 

Advertisement

UN और पेंटागन के भी अपने दावे

यूक्रेन के अलावा UN ने दावा किया है कि यूक्रेन में अब तक 351 आम लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं बीते दिन पेंटागन की ओर से दावा किया गया था कि रूस ने 7 दिन में यूक्रेन पर 500 से ज्यादा मिसाइलें दागी हैं. औसतन 71 मिसाइलें दागी हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement