Advertisement

Ukraine-Russia war: लंबा खिंचेगा युद्ध? यूक्रेन को और खतरनाक हथियार और ड्रोन देगा अमेरिका

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन को एंटी एयरक्राफ्ट वेपन देने की घोषणा की है. इसके अलावा 9,000 एंटी-आर्मर सिस्टम, ड्रोन और 7,000 छोटे हथियार जैसे मशीन गन, शॉटगन और ग्रेनेड लॉन्चर की भी आपूर्ति करेगा जो नागरिकों को अपने देश की रक्षा के लिए लड़ने में मदद करेगा.

जो बाइडेन (बाएं) और जेलेंस्की. -फाइल फोटो जो बाइडेन (बाएं) और जेलेंस्की. -फाइल फोटो
aajtak.in
  • वाशिंगटन,
  • 17 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 2:17 PM IST
  • स्लोवाकिया भी यूक्रेन को S-300 मिसाइल सिस्टम देने को तैयार
  • जेलेंस्की ने कहा था- यूक्रेन पर हमला 9/11 अटैक जैसा है

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन को लंबी दूरी के एंटी एयरक्राफ्ट सिस्टम देने की घोषणा की है. बाइडेन ने बुधवार को कहा कि यूक्रेन पर हमला करने वाले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन युद्ध अपराधी हैं. उन्होंने कहा कि रूसी विमानों और टैंकों को मार गिराने के लिए अमेरिका हथियारों सहित सुरक्षा सहायता के लिए यूक्रेन को 800 मिलियन डॉलर की अतिरिक्त मदद देगा. 

Advertisement

बाइडेन ने कहा कि अमेरिका यूक्रेन को लड़ने और बचाव के लिए हथियार देना जारी रखेगा, मानवीय राहत प्रदान करेगा और अतिरिक्त वित्तीय सहायता के साथ यूक्रेन की अर्थव्यवस्था का समर्थन करेगा. 

अमेरिका की ओर से की गई घोषणा के मुताबिक, रूस के विमानों और हेलीकॉप्टरों द्वारा किए जा रहे हमलों को रोकने के लिए यूक्रेन को 800 एंटी-एयरक्राफ्ट सिस्टम दिये जाएंगे.

यूक्रेन को हथियार देगा अमेरिका

बाइडेन ने कहा कि जेलेंस्की के अनुरोध पर वाशिंगटन यूक्रेन को अतिरिक्त लंबी दूरी की मिसाइल एंटी-एयरक्राफ्ट सिस्टम देगा. इसके अलावा 9,000 एंटी-आर्मर सिस्टम, ड्रोन और 7,000 छोटे हथियार जैसे मशीन गन, शॉटगन और ग्रेनेड लॉन्चर की भी आपूर्ति करेगा जो नागरिकों को अपने देश की रक्षा के लिए लड़ने में मदद करेगा.

अमेरिकी संसद को बुधवार को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि रूसी सेना ने मारियोपोल के अस्‍पताल में भारी बमबारी की है. इस बमबारी को देखने के बाद हमने तय किया है कि हम यूक्रेन को और भी खतरनाक हथियार और ड्रोन देंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि हम युद्ध में रूस को हराने के लिए यूक्रेन को आधुनिक हथियार भेज रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि अमेरिका यूक्रेन की आजादी के साथ खड़ा है और यूक्रेन के लोगों को हर मुमकिन मदद पहुंचाएगा. बाइडेन ने कहा, हमने यूक्रेन को 200 मिलियन डॉलर की मदद भेजी है और इस हफ्ते 1 बिलियन डॉलर की और मदद भेजेंगे. 

Advertisement

बता दें कि जो बाइडेन का यह बयान यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के अमेरिकी कांग्रेस के संबोधन के बाद आया था. अमेरिकी कांग्रेस को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए जेलेंस्की ने कहा था कि हम किसी भी तरह का युद्ध करना नहीं चाहते हैं. हम युद्ध को जल्‍द से जल्‍द रोकना चाहते हैं. रूस हमलों के लिए मिसाइल का लगातार इस्तेमाल कर रहा है. इस दौरान जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन पर हो रहा हमला अमेरिका में हुए पर्ल हार्बर और 9/11 अटैक जैसा है.

यूक्रेन को S-300 मिसाइल सिस्टम देने के लिए स्लोवाकिया तैयार

लगातार रूस के हमले झेल रहे यूक्रेन की मदद के लिए अब स्लोवाकिया आगे आया है. स्लोवाकिया ने यूक्रेन को सोवियत मेड S-300 मिसाइल सिस्टम देने के लिए रजामंदी जाहिर की है. हालांकि, मिसाइल सिस्टम देने से पहले स्लोवाकिया ने इस पर NATO की सहमति को जरूरी बताया है.

ICJ का आदेश- मिलिट्री ऑपरेशन तुरंत खत्म करे रूस

उधर, इंटरनेशनल कोर्ट ने रूस को यूक्रेन में अपने मिलिट्री ऑपरेशन को तुरंत खत्म करने का आदेश दिया है. संयुक्त राज्य अमेरिका ने भी इस आदेश का स्वागत किया है. इंटरनेशनल कोर्ट के एक आदेश का समर्थन करते हुए भारत ने रूस के खिलाफ वोट किया है. भारत के अलावा अन्य 12 देशों ने ICJ (International Court of Justice) के आदेश का समर्थन किया जबकि दो देशों ने कोर्ट के आदेश के विरोध में वोट किया. इसमें रूस और चीन शामिल है. 

Advertisement

यूएन सिक्युरिटी काउंसिल की आपात बैठक

यूक्रेन में मानवीय स्थिति पर चर्चा के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक आपातकालीन बैठक आज दोपहर 3 बजे बुलाई गई है. इस बैठक को अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, अल्बानिया, आयरलैंड, नॉर्वे ने बुलाया है.

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement