Advertisement

Ukraine Russia War: यूक्रेन में जंग के बीच ईस्टर सेलिब्रेशन, जेलेंस्की के होम टाउन पहुंच रही शरणार्थियों की भीड़

Ukraine Russia War: 24 अप्रैल को ईसाइयों का त्योहार ऑर्थोडॉक्स ईस्टर था. जंग की पीड़ा झेल रहे यूक्रेन के लोगों ने मुसीबतों के बीच इसे सेलिब्रेट करने का फैसला किया. इस दिन लोगों ने यूक्रेन के झंडे पर हस्ताक्षर कर देश के प्रति अपना लगाव जाहिर किया.

यूक्रेन में जंग के बीच ईस्टर सेलिब्रेट करते जगह-जगह से क्रिवी रिह पहुंचे लोग. यूक्रेन में जंग के बीच ईस्टर सेलिब्रेट करते जगह-जगह से क्रिवी रिह पहुंचे लोग.
मौसमी सिंह
  • कीव,
  • 25 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 10:55 AM IST
  • 24 अप्रैल को था ऑर्थोडॉक्स ईस्टर का त्योहार
  • लोगों ने झंडे पर हस्ताक्षर कर देश के प्रति लगाव जताया

रूस और यूक्रेन के बीच करीब पिछले 2 महीने से जंग जारी है. ये युद्ध यूक्रेन की जनता के लिए काल बनकर आया है. लाखों लोग अपना घर छोड़कर यूक्रेन के सुरक्षित शहरों या पड़ोसी देशों में शरणार्थी बनने पर मजबूर हैं. यूक्रेन से युद्ध के बीच ईस्टर का जश्न मनाते लोगों की तस्वीरें सामने आई हैं.

दरअसल, रविवार 24 अप्रैल को ईसाइयों का त्योहार ऑर्थोडॉक्स ईस्टर था. जंग की पीड़ा झेल रहे यूक्रेन के लोगों ने मुसीबतों के बीच इसे सेलिब्रेट करने का फैसला किया. एक तरफ बच्चों ने अलग-अलग ड्रेस पहनकर जंग की भयावहता बताई तो दूसरी तरफ लोगों ने यूक्रेन के झंडे पर हस्ताक्षर कर देश के प्रति अपना लगाव जाहिर किया. इन लोगों का मानना है कि संकट की इस घड़ी में भी भगवान उनके साथ हैं.

Advertisement

सटी हुई है क्रिवी रिह और खेरसन की सीमा 

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के होम टाउन क्रिवी रिह में शरणार्थियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. क्रिवी रिह और खेरसन की सीमा सटी हुई है. यूक्रेन के मिलिट्री चीफ का दावा है कि उन्होंने रूसी सैनिकों को खेरसन की सरहद से 40 किलोमीटर भीतर खदेड़ दिया गया है. 

खेरसन से आने वाले शरणार्थी ज्यादा

यूक्रेन की चारों दिशाओं से शरणार्थी क्रिवी रिह में आ रहे हैं. इनमें खेरसन से आए लोगों की तादाद काफी ज्यादा है. आज तक की टीम ने जब इन लोगों के मुलाकात की तो उन्होंने लोगों के हस्ताक्षर से भरा यूक्रेन का झंडा टीम को गिफ्ट किया.

मानवीय कॉरिडोर बनाने की कोशिश फेल

रूस के कब्जे में आने वाले इलाकों में सबसे पहला खेरसन ओब्लास्ट था. तब से लेकर अब तक खेरसन में मानवीय कॉरिडोर (Human Corridor) बनाने की सारी कोशिशें विफल हो गई हैं. यूक्रेन का आरोप है कि उसके हजारों नागरिक खेरसन में फंसे हैं. लेकिन सीजफायर के समझौते के बावजूद भी रूसी सैनिक एंबुलेंस और मेडिकल टीम को निशाना बना रहे हैं. 

Advertisement

यूक्रेन ने लगाया बस-एंबुलेंस रोकने का आरोप

यूक्रेन ने 2 दिन पहले आरोप लगाया था कि दोनों तरफ से हुए समझौते के बीच 40 बसों और 4 एंबुलेंस की टीम खेरसन के ओसोकोरिवका चेकपॉइंट पहुंची थी. यूक्रेन के मुताबिक रूसी सैनिकों ने वहां पर ना सिर्फ गाड़ियों को कब्जे में ले लिया, बल्कि इलाके के मुखिया को 24 घंटे हिरासत में रखा.

अस्पताल में लगाई हथियारों की प्रदर्शनी

यूक्रेन के एक अस्पताल में रॉकेट लॉन्चर से लेकर कारतूस और मिलिट्री के हथियारों का जखीरा अस्पताल में प्रदर्शनी के तौर पर लगाया गया है. खेरसन में मानवीय कॉरिडोर के फेल होने के बीच क्रिवी रिह का अस्पताल में फ्रंट लाइन पर काम कर रहे मेडिकल योद्धाओं को सलामी दी गई. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement