Advertisement

Ukraine-Russia War: रूस ने फिर कीव पर किया हमला, सीरियल धमाके से थर्राया शहर

रूस ने कीव पर हमला कर दिया है. रूस की ओर से किए लगातार हमलों से कीव शहर थर्रा उठा. कीव में सायरन की आवाज गूंज रही है.

सीरीयल ब्लास्ट से दहला यूक्रेन (फाइल फोटोः पीटीआई) सीरीयल ब्लास्ट से दहला यूक्रेन (फाइल फोटोः पीटीआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:07 PM IST
  • कीव पर रूस ने तेज किए मिसाइल अटैक
  • लगातार गूंज रही एयर सायरन की आवाज

यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्जे की जंग जारी है. रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के पांचवें दिन कीव में जबरदस्त बम धमाकों की आवाज गूंज रही है. रूस ने कीव पर हमला कर दिया है. रूस की ओर से किए लगातार हमलों से कीव शहर थर्रा उठा. कीव में सायरन की आवाज गूंज रही है.

कीव पर रूसी हमले की जानकारी द कीव इंडिपेंडेंट ने दी है. द कीव इंडिपेंडेंट के मुताबिक यूक्रेन की राजधानी कीव पर रूस ने जोरदार हमला कर दिया है. कीव में कई जगह जोरदार धमाकों की आवाज सुनाई दी है. कई धमाकों से राजधानी कीव दहल उठी है. कई इलाकों में एक के बाद एक कई धमाकों की आवाज सुनी गई है.

Advertisement

ये धमाके मिसाइल अटैक के बताए जा रहे हैं. कीव में एक के बाद एक कई धमाकों की आवाज सुनी गई है. एयर वॉर्निंग अलॉर्म भी लगातार बज रहा है. इस सायरन का मतलब होता है लोगों को इस बात के लिए अलर्ट करना कि लोग अपने नजदीकी बंकर में शरण ले लें. कीव के लोग बंकर के साथ ही लोग मेट्रो स्टेशनों में शरण ले रहे हैं. कीव में लोग सुरक्षित स्थान पर शरण ले रहे हैं.

खारकीव में भी हमले तेज

यूक्रेन के एक दूसरे महत्वपूर्ण शहर खारकीव में भी एक के बाद एक कई धमाकों की आवाज सुनी गई है. रूसी सेना ने खारकीव में भी हमले तेज कर दिए हैं. गौरतलब है कि खारकीव शहर पर एक दिन पहले रूस की ओर से नियंत्रण कर लिए जाने का दावा किया गया था. इसके बाद खारकीव के गवर्नर की ओर से दावा किया गया था कि शहर पर नियंत्रण स्थापित कर लिया गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- 'अब यूक्रेन पर हमले बंद किए जाएं', आपात सत्र में UNGA की दो टूक

बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग का आज पांचवां दिन है. जंग के पांचवें दिन तक यूक्रेन की सेना ने राजधानी कीव पर कब्जा बरकरार रखा है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक दिन पहले ही तीन तरफ से हमला करने और हमले तेज करने के आदेश दिए थे. रूसी राष्ट्रपति के आदेश के बाद एक दिन पहले की रात यानी कल की रात कीव में शांति थी.

ये भी पढ़ें- रूस-यूक्रेन में बातचीत 'निश्चित फैसले' तक पहुंची, दूसरे दौर की वार्ता जल्द

यूक्रेन की राजधानी कीव में 27 फरवरी की रात पूरी तरह से शांति रही थी. यूक्रेन के समयानुसार शाम 6 बजे आखिरी बम धमाका हुआ था. शाम 6 बजे के बाद कीव में कोई धमाका नहीं हुआ था. बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच बेलारूस में विवाद के समाधान को लेकर बातचीत भी हुई है. बताया जा रहा है कि दूसरे दौर की बातचीत भी जल्द ही होगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement