Advertisement

Ukraine Russia War: 82 दिन की जंग में रूस को सबसे बड़ा झटका, खारकीव से बॉर्डर तक खदेड़े गए सैनिक

Ukraine Russia War: रूस-यूक्रेन की जंग को 82 दिन बीत चुके हैं. इस बीच रूस को बड़ा झटका लगा है. खारकीव शहर से रूसी सेना को खदेड़ दिया गया है.

खारकीव में पैट्रोलिंग करता यूक्रेनी सैनिक (फोटो- AP/PTI) खारकीव में पैट्रोलिंग करता यूक्रेनी सैनिक (फोटो- AP/PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2022,
  • अपडेटेड 1:42 PM IST
  • कीव पर रूस अबतक कब्जा नहीं कर पाया
  • रूसी सैनिकों का फोकस अब डोनबास इलाके की तरफ

Ukraine Russia War: यूक्रेन से जंग लड़ रहे रूसी सैनिकों को एक बार फिर मुंह की खानी पड़ी है. कीव पर कब्जे की नाकाम कोशिश के बाद अब खारकीव से भी रूसी सैनिकों को खदेड़ दिया गया है. यूक्रेन की तरफ से दावा किया गया है कि उन्होंने खारकीव की लड़ाई जीत ली है. यह रूस के लिए इस जंग में सबसे बड़ा झटका माना जा रहा है. यूक्रेन का दावा है कि पिछले कुछ दिनों से अब खारकीव में बमबारी भी नहीं हो रही है.

Advertisement

बता दें कि यूक्रेन-रूस जंग के 82 दिन बीत चुके हैं. यूक्रेन के कई शहरों पर रूस के हमले अब भी जारी हैं लेकिन यूक्रेन के लोगों और सैनिक डटकर पुतिन की सेना का सामना कर रहे हैं.

यूक्रेन का दूसरा सबसे बड़ा शहर है खारकीव

खारकीव यूक्रेन का दूसरे सबसे बड़ा शहर है. यह शहर रूसी बॉर्डर से बस 80 किलोमीटर (50 मील) की दूरी पर है. इसके दक्षिण पश्चिम में रूस का बेलगॉरॉड शहर पड़ता है. खारकीव में करीब 10 लाख से ज्यादा लोग रहते थे, जिनमें से ज्यादातर रूसी बमबारी की वजह से घर छोड़कर इधर-उधर भागने को मजबूर हो गए. इसमें से कुछ यूक्रेन के ही दूसरे शहरों और कुछ पड़ोसी देशों में रह रहे हैं.

यह भी पढ़ें - Russia-Ukraine War: 'रूस के खिलाफ युद्ध जीत सकती है यूक्रेन की सेना', NATO चीफ का बड़ा दावा

Advertisement

फिलहाल खारकीव के आसपास के इलाके से भी रूसी सैनिकों को खदेड़ने का काम जारी है. इलाके के गवर्नर ओलेह सिनेगुबोव का कहना है कि यूक्रेन ने इज़्युम शहर में जवाबी हमले शुरू किये हैं. अप्रैल की शुरुआत से यहां रूसी सेना ने कब्जा किया हुआ है.

खेरसॉन प्रांत में भी यूक्रेन जवाबी हमले कर रहा है. Chornobaivka शहर में रूस ने तेल डिपो बनाया था, जिसको नष्ट कर दिया गया है. इसके साथ-साथ यूक्रेन का दावा है कि उसने रूसी एंटी एयर क्राफ्ट मिसाइल सिस्टम, टैंक, मिलिट्री सामान को भी नष्ट कर दिया है. रूस के 29 सैनिक भी मारने का दावा किया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement