Advertisement

यूक्रेन का दावा- रूस ने ओडेसा पोर्ट के नजदीक 2 कमर्शियल शिप को बनाया निशाना

यूक्रेन इंफ्रास्ट्रक्चर मिनिस्ट्री के मुताबिक, रूसी हमले के वक्त मोल्दोवन (Moldovan) जहाज 600 टन डीजल ले जा रहा था. इससे पहले शुक्रवार को मोल्दोवा की नौसेना एजेंसी ने कहा था कि मालवाहक जहाज का चालक दल रूसी था. रूसी हमले में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

रूस ने गुरुवार को यूक्रेन में कई जगहों पर हमला किया रूस ने गुरुवार को यूक्रेन में कई जगहों पर हमला किया
aajtak.in
  • कीव,
  • 25 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:42 PM IST
  • रूस ने शुक्रवार को दो मालवाहक जहाजों को बनाया निशाना
  • ब्लैक सी में रूसी युद्धपोत ने जहाजों पर दागी मिसाइलें

यूक्रेन पर रूस के हमले लगातार जारी हैं. इसी बीच यूक्रेन ने दावा किया कि रूस के युद्धपोतों ने शुक्रवार को काला सागर (Black Sea) में ओडेसा पोर्ट (Odessa port) के पास दो मालवाहक जहाजों को निशाना बनाया. रूस ने यूक्रेन पर गुरुवार को हवाई हमला किया था. इसमें सैकड़ों लोगों की मौत हो गई. रूस की ओर से अभी तक कुल तीन गैर-सैन्य जहाजों को निशाना बनाया गया है. इससे पहले गुरुवार को तुर्की मालवाहक जहाज पर बमबारी की गई थी. 

Advertisement

यूक्रेन इंफ्रास्ट्रक्चर मिनिस्ट्री के मुताबिक, रूसी हमले के वक्त मोल्दोवन (Moldovan) जहाज 600 टन डीजल ले जा रहा था. इससे पहले शुक्रवार को मोल्दोवा की नौसेना एजेंसी ने कहा था कि मालवाहक जहाज का चालक दल रूसी था. रूसी हमले में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. 

यूक्रेन इंफ्रास्ट्रक्चर मिनिस्ट्री के मुताबिक, कार्गो जहाज Namura Queen को भी रूस की मिसाइल से निशाना बनाया गया. इस जहाज पर पनामा का झंडा था और यह अनाज लोड करने के लिए पिवडेन्नी पोर्ट की ओर जा रहा था. रूसी मिसाइल के हमले के बाद जहाज में आग लग गई. हालांकि, स्थिति अब काबू में है. 

यूक्रेन में ही हैं राष्ट्रपति जेलेंस्की 

रूस के लगातार हमलों और राजधानी कीव के घिर जाने के बाद भी राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की अपने देश यूक्रेन में ही डटे हुए हैं. इसकी पुष्टि शुक्रवार रात एक वीडियो से हुई है. राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यूक्रेन की राजधानी कीव से एक वीडियो संदेश जारी कहा है, "हम यहां हैं. हम कीव में हैं. हम यूक्रेन की रक्षा कर रहे हैं.'' इससे पहले जारी एक और वीडियो में भावुक अपील करते हुए जेलेंस्की ने कहा, 'मैं यूक्रेन में हूं और मेरा परिवार यूक्रेन में है. मेरे बच्चे यूक्रेन में हैं. वे गद्दार नहीं हैं. वे यूक्रेन के नागरिक हैं. हमें जानकारी मिली है कि दुश्मन (रूस) के पहले टारगेट पर मैं हूं और मेरा परिवार भी उनके दूसरे टारगेट पर है.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement