Advertisement

यूक्रेन में कब खत्म होगी जंग? सऊदी अरब की मीटिंग में रूस-अमेरिका के बीच इन मुद्दों पर बनी सहमति

सऊदी अरब ने अमेरिका और रूस के बीच एक अहम बैठक की मध्यस्थता की, जिसमें उन्होंने यूक्रेन में चल रहे संघर्ष को समाप्त करने की दिशा खोजने की कोशिश की. बैठक के बाद, दोनों देशों ने बातचीत जारी रखने का संकल्प लिया, लेकिन तुरंत किसी समझौते तक नहीं पहुंचे. इसके बावजूद, यह वार्ता एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है.

व्लादिमीर पुतिन, डोनाल्ड ट्रंप, व्लोदिमीर जेलेंस्की व्लादिमीर पुतिन, डोनाल्ड ट्रंप, व्लोदिमीर जेलेंस्की
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:14 PM IST

यूक्रेन में जंग समाप्त करने की दिशा तलाशने के लिए सऊदी अरब ने अमेरिका और रूस के बीच पहली बैठक की मध्यस्थता की. इस बैठक का मकसद ये आम सहमति बनाना था कि दोनों मुल्क मिलकर किस तरह यूक्रेन में रूसी जंग पर विराम लगवा सकते हैं. बैठक समाप्त हो गई है और रूस-अमेरिका की तरफ से प्रतिक्रिया भी आई. रूस ने कहा कि ये कहना फिलहाल मुश्किल है कि जंग पर विराम लगाने की दिशा में दोनों मुल्क करीब आ रहे हैं.

Advertisement

सऊदी अरब की मध्यस्थता में चार घंटे चली बैठक में माना जा रहा था कि जल्द ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच भी द्विपक्षीय वार्ता का रास्ता साफ होगा, लेकिन बैठक में इसपर भी फिलहाल कोई सहमति नहीं बनी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रूसी प्रतिनिधि ने बताया कि पुतिन-ट्रंप की मीटिंग की तारीख बताना जल्दबाजी होगी.

यह भी पढ़ें: यूक्रेन युद्ध खत्म करने के लिए सऊदी में एक साथ बैठे अमेरिका-रूस, जेलेंस्की हुए नाराज

समझौते की बात करना अभी जल्दबाजी होगी!

रूसी प्रतिनिधि किरिल दिमित्रिव ने रॉयटर्स को बताया कि अमेरिकी अधिकारियों के साथ बातचीत के बाद समझौते की बात करना अभी जल्दबाजी होगी, लेकिन दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को सुनना शुरू कर दिया है, एक-दूसरे के साथ सम्मान और समानता का व्यवहार कर रहे हैं.

"ट्रंप ही रूस-यूक्रेन को सहमत करा सकते हैं"

Advertisement

अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने वार्ता को लेकर कहा कि अमेरिका हत्या को रोकना चाहता है और दुनिया में अपनी ताकत का इस्तेमाल देशों को एक साथ लाने के लिए काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप दुनिया के एकमात्र नेता हैं जो यूक्रेन और रूस को जंग खत्म करने की बात पर सहमत करा सकते हैं.

अमेरिका और रूस में किन मुद्दों पर बनी सहमती?

अमेरिका की तरफ से टैमी ब्रूस ने बताया कि रूस के साथ इस इस बात पर सहमति बनी कि दोनों मुल्क द्विपक्षीय संबंधों में आने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए बातचीत का रास्ता तलाशेंगे. दोनों देशों में राजनयिक मिशनों को फिर से शुरू करने पर भी बातचीत होगी.

यह भी पढ़ें: 'जरूरत पड़ी तो जेलेंस्की से बात करेंगे पुतिन...', सऊदी में अमेरिका के साथ बैठक के बीच रूस का ऐलान

अमेरिकी प्रतिनिधि ने बताया कि संघर्ष को जल्द से जल्द समाप्त करने को लेकर बातचीत को आगे बढ़ाने के लिए दोनों देश एक हाई-लेवल टीम का गठन करेंगे, जो स्थायी होगा और सभी पक्षों को स्वीकार्य होगा. आसान भाषा में कहें तो, इस टीम की जंग खत्म करने के लिए दिशा तलाशने, दोनों मुल्कों को सहमत करने और रूस-यूक्रेन के बीच समझौते पर स्वीकार्यता हासिल करने जैसी जिम्मेदारियां होंगी.

Advertisement

यूक्रेन जंग समाप्त होने के बाद अमेरिका और रूस आपस में किस तरह काम करेंगे, इसको लेकर वे जियोपालिटिकल मामलों और आर्थिक निवेश जैसे मुद्दों पर भी सहयोग स्थापित करेंगे. इनके अलावा बीच-बीच में दोनों मुल्क बातचीत की भी निगरानी करेंगे, जिससे यूक्रेन में जल्द शांति कायम की जा सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement