Advertisement

Russia sanctions: छेड़ा वॉर, बंदिशें हजार...रूस बना सबसे ज्यादा बैन झेलने वाला देश, ईरान-नॉर्थ कोरिया भी पीछे छूटे

Ukraine Russia News: रूस इस वक्त दुनिया में सबसे ज्यादा प्रतिबंध झेलने वाला देश बन गया है. उसने ईरान-नॉर्थ कोरिया को पछाड़ दिया है. यह सब यूक्रेन के खिलाफ जंग की वजह से हुआ है.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (फाइल फोटो) रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 1:43 PM IST
  • रूस और यूक्रेन की जंग को 12 दिन बीत चुके हैं
  • तीन दौर की बातचीत हुई, लेकिन कोई परिणाम नहीं

Ukraine Russia News: यूक्रेन से जंग के बीच रूस के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. रूस इस वक्त दुनिया में सबसे ज्यादा प्रतिबंध झेलने वाला देश बन गया है. ताजा पाबंदियों के बाद रूस ने ईरान और नॉर्थ कोरिया को भी पछाड़ दिया है. Bloomberg की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका और यूरोपियन यूनियन ने रूस पर 2,778 नए प्रतिबंध लगाए हैं. इनको मिलाकर रूस पर अब 5,530 प्रतिबंध लग चुके हैं.

Advertisement

बता दें कि रूस पर 2,754 प्रतिबंध 22 फरवरी से पहले लगे हुए थे. फिर 22 फरवरी के बाद अबतक (7 मार्च) 2778 प्रतिबंध लग चुके हैं.

Bloomberg ने अपनी रिपोर्ट में Castellum.ai का जिक्र किया है. यह वैश्विक प्रतिबंध-ट्रैकिंग डेटाबेस है. बता दें कि यूक्रेन पर रूस ने 24 फरवरी को हमला किया था, यह युद्ध अबतक जारी है.

ईरान और कोरिया पर कितने प्रतिबंध?

ईरान की बात करें तो उसपर पिछले 10 साल में 3,616 प्रतिबंध लगे. इनमें से ज्यादातर उसके न्यूक्लियर प्रोग्राम और आतंकवाद को सपोर्ट करने की वजह से थे. वहीं सीरिया और नॉर्थ कोरिया पर क्रमश 2608 और 2077 पाबंदियां हैं. लेकिन अब रूस पर सिर्फ 10 दिनों में इतने प्रतिबंध लगे हैं कि सारे रिकॉर्ड ही टूट गए.

यह भी पढ़ें - Russia Ukraine war: रूस के खिलाफ जंग लड़ेगा तमिलनाडु का युवक, यूक्रेन की सेना में हुआ शामिल

Advertisement

रूस पर सबसे ज्यादा (568) पाबंदियां स्विट्जरलैंड (Switzerland) ने लगाई है. इसके बाद European Union (518), फ्रांस (512) का नंबर आता है. अमेरिका ने अबतक रूस पर 243 प्रतिबंध लगाए हैं. बता दें कि भारत अबतक इस युद्ध में न्यूट्रल है और शांति से बातचीत की वकालत की गई है.

खबर के मुताबिक, Castellum.ai के को फाउंडर Peter Piatetsky हैं. वह ओबामा और ट्रंप के कार्यकाल में वित्त विभाग में थे. वह कहते हैं कि अबतक रूस वैश्विक अर्थव्यवस्था का हिस्सा था, लेकिन दो ही हफ्तों में वह ऐसा देश बन गया है जिसपर सबसे ज्यादा प्रतिबंध लगे हुए हैं.

भारत ने रूस-यूक्रेन दोनों से की बात

युद्ध के बीच रूसी राष्ट्रपति पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बात कर चुके हैं. दोनों देशों की तरफ से भारतीय लोगों को सुरक्षित निकालने का भरोसा मिला है. पुतिन से बातचीत में पीएम मोदी ने उनको जेलेंस्की से सीधी बातचीत करने का सुझाव दिया था. दोनों के बीच 50 मिनट तक बातचीत हुई थी.

पीएम मोदी ने सोमवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से भी फोन पर बात की. यह बातचीत 35 मिनट चली. दोनों नेताओं ने यूक्रेन की स्थिति पर चर्चा की. पीएम मोदी ने रूस और यूक्रेन के बीच जारी सीधी बातचीत के कदम की तारीफ की.

Advertisement

यूक्रेन के अलग-अलग इलाकों में क्या हैं हालात?

रूस और यूक्रेन के युद्ध का आज 13वां दिन है. फिलहाल कीव इलाके के इरपिन में लड़ाई जारी है. Makarov, Gostomel जिलों में बमबारी हो रही है. Brovary जिले में रूसी सैनिक घुस चुके हैं. Vasilkov, Bila Tserkva, Gostomel, Uzin में लगातार खतरे के सायरन बज रहे हैं.

इसके अलावा Kirovohrad, Volyn, Rivne, Vinnychyna, Ternopil का इलाका फिलहाल शांत है.  वहीं Kherson में सुबह धमाकों की तेज आवाज आई थी. वहीं Zhytomyr में तेल डिपो को निशाना बनाया गया था. इसके अलावा Zaporizhzhya इलाके के Zaporozhye में रूसी सेना हमले की तैयारी कर रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement