यूक्रेन के हमले में तबाह रूसी युद्धपोत काला सागर में डूबा, 186 मीटर लंबा था Moskva

रूस का ये युद्धपोत काला सागर से यूक्रेन पर हमले में शामिल था. यूक्रेन का दावा है कि उसने नेप्‍चून मिसाइल का इस्तेमाल करके इस युद्धपोत को तबाह कर दिया. लेकिन रूस का दावा है कि किलर मिसाइलों से लैस इस युद्धपोत के गोला-बारूद में आग लग जाने की वजह से इसमें विस्फोट हुआ और आग लग गई.

Advertisement
यूक्रेन का दावा है कि उसके मिसाइल हमले में रूसी युद्धपोत Moskva तबाह हुआ (फाइल फोटो) यूक्रेन का दावा है कि उसके मिसाइल हमले में रूसी युद्धपोत Moskva तबाह हुआ (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • कीव,
  • 15 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 10:07 AM IST
  • काला सागर में रूसी युद्धपोत हुआ तबाह
  • यूक्रेन का दावा- उसके मिसाइल हमले में तबाह हुआ युद्धपोत

यूक्रेन से युद्ध के बीच रूस को बड़ा झटका लगा है. रूस-यूक्रेन के 50वें दिन रूस का जंगी युद्धपोत Moskva तबाह हो गया था. यूक्रेन का दावा है कि उसके हमले में ये युद्धपोत तबाह हुआ है. बताया जा रहा है कि 186 मीटर लंबा Moskva युद्धपोत आग लगने के बाद काला सागर में डूब गया. 

रूस का ये युद्धपोत काला सागर से यूक्रेन पर हमले में शामिल था. यूक्रेन का दावा है कि उसने नेप्‍चून मिसाइल का इस्तेमाल करके इस युद्धपोत को तबाह कर दिया. लेकिन रूस का दावा है कि किलर मिसाइलों से लैस इस युद्धपोत के गोला-बारूद में आग लग जाने की वजह से इसमें विस्फोट हुआ और इसके बाद आग लग गई. रूस का कहना है कि उसने समय रहते हुए युद्धपोत में सवार सभी नौसैनिकों को निकाल लिया. 
 
राष्ट्र के नाम संबोधन में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने रूस के युद्ध पोत के डूबने की ओर इशारा किया. उन्होंने कहा, यूक्रेन के लोगों को 50 दिनों तक हमले में जीवित रहने पर गर्व होना चाहिए. जबकि रूस ने हमें अधिकतम 5 दिन दिए थे.

Advertisement

यूक्रेन ने आक्रमण के खिलाफ बचाव के कई तरीकों को सूचीबद्ध करते हुए, उन्होंने कहा, "जिन लोगों ने दिखाया कि रूसी युद्धपोत दूर जा सकते हैं, भले ही वह समुद्र के नीचे हो." मिसाइल क्रूजर के लिए यह उनका एकमात्र संदर्भ था.

कैसे तबाह हुआ युद्धपोत

बताया जा रहा है कि रूस ने फरवरी में इसी युद्धपोत से स्नेक आइलैंड से कई मिसाइलें दागी थीं. इसके बाद ये युद्धपोत यूक्रेन के निशाने पर था. दावा किया जा रहा है कि यूक्रेन ने तुर्की के बायरक्तार ड्रोन का सहारा लेकर मोस्कवा के रडार सिस्टम को धोखा दिया. इसके बाद मौका देखकर ओडेसा में छिपी यूक्रेन की सेना ने 2 नेप्‍चून मिसाइलों से इसे तबाह कर दिया. 
 
रूस ने क्या कहा?

रूसी रक्षा मंत्रालय ने बताया कि युद्ध पोत में आग के बाद विस्फोट हुआ था. लेकिन अभी आग की वजह का पता नहीं लगा है. स्लावा क्लास मिसाइल क्रूजर 1979 में लॉन्च किया गया था. इसमें 16 एंटी शिप मिसाइल और कई एयर डिफेंस मिसाइल, टॉरपीडोज और गन तैनात हैं. रूस का यह युद्धपोत ब्लैक सी फ्लीट में शामिल है और फरवरी से यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में भी हिस्सा ले रहा था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement