Advertisement

Russia Ukraine war: यूक्रेन के लोगों को रूस देगा नागरिकता, पुतिन की चाल से बढ़ेगी जेलेंस्की की चिंता

Ukraine-Russia war: रूस और यूक्रेन के बीच करीब 5 महीने से जंग जारी है. इन 5 महीनों में रूस की सेना ने यूक्रेन में जमकर तबाही मचाई है. लेकिन यूक्रेन भी जवाबी हमले कर रहा है. रूस की तुलना में यूक्रेन के पास जंग के संसाधन कम हों, लेकिन मोर्चे पर पीछे हटने के तैयार नहीं है. 

रूस के राष्ट्रपति का आदेश जारी (फाइल फोटो) रूस के राष्ट्रपति का आदेश जारी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • कीव,
  • 12 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 4:15 PM IST
  • 24 फरवरी से रूस-यूक्रेन में छिड़ी है जंग
  • माइकोलाइव पर रूस ने तेज किया हमला

Ukraine-Russia war: यूक्रेन और रूस में जारी युद्ध के बीच राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बड़ा ऐलान किया है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के सभी लोगों को रूसी नागरिकता देने के लिए एक आदेश पर हस्ताक्षर किए. पुतिन की इस डिप्लोमेसी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की की चिंता बढ़ा दी है. मालूम हो कि अभी तक सिर्फ डोनेत्स्क और लुहांस्क (Donetsk and Luhansk) के लोगों के लिए नागरिकता प्रदान करने के लिए नियम आसान थे.

Advertisement

माइकोलाइव पर रूस ने दागीं मिसाइलें 

रूस ने मायकोलाइव पर मिसाइलें दागीं. शहर के अधिकारियों और एक स्थानीय समाचार आउटलेट के अनुसार, मंगलवार सुबह कई मिसाइलों ने दक्षिणी शहर में दो अस्पतालों, एक स्कूल और अपार्टमेंट इमारतों को नुकसान पहुंचाया. मायकोलाइव ओब्लास्ट के गवर्नर विटाली किम ने बताया कि इस हमले में कम से कम 12 लोगों की जख्मी होने की सूचना है. मालूम हो कि शनिवार सुबह भी रूसी सेना ने मायकोलाइव पर छह मिसाइल दागीं थीं.

डोनेत्स्क में हुए हमले में अब तक 33 की मौत

जानकारी के मुताबिक यूक्रेन ने आशंका जतायी है कि रूस की ग्राउंड फोर्स अपने हमले तेज कर सकती है. मालूम हो कि पिछले दिनों डोनेत्स्क में हुए रूस के हमले से कम से कम 33 लोगों की जान चली गई थी. मालूम हो कि रूस ने डोनेत्स्क के चासिव यार शहर में एक पांच मंजिला आवासीय इमारत पर मिसाइल से हमले कर दिया था.

Advertisement

EU यूक्रेन को 1 बिलियन यूरो का देगा कर्ज

यूरोपीय यूनियन ने यूक्रेन को तत्काल 1 बिलियन यूरो की अतिरिक्त वित्तीय सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया है. इस साल की शुरुआत में भी यूरोपीय यूनियन ने यूक्रेन को 1.2 बिलियन यूरो की मदद दी थी.

रूस ने अब तक 37 हजार से ज्यादा जवान खोए

यूक्रेन सेना ने दावा किया है कि इस युद्ध में रूस अब तक अपने 37470 जवानों को खो चुका है. इसके अलावा उसने 217 विमान, 188 हेलीकॉप्टर, 155 क्रूज मिसाइल, 1649 टैंक, 3829 आर्म प्रोटेक्टेड व्हिकल तबाह कर चुका है.

यूक्रेन की सीमा के पास बेलारूस कर रहा युद्धाभ्यास

बेलारूस के रक्षा मंत्रालय के अनुसार, दक्षिणी गोमेल क्षेत्र में 12 से 14 जुलाई तक सैन्य अभ्यास किया जा रहा है. इस युद्धाभ्यास में बेलारूसी के क्षेत्रीय बल शामिल होंगे. मालूम हो कि गोमेल क्षेत्र यूक्रेन की सीमा के पास हुआ है.

भारत समेत 9 देशों में तैनात यूक्रेनी राजदूत बर्खास्त

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने 10 जुलाई को भारत समेत 9 देशों में तैनात अपने राजदूतों को बर्खास्त कर दिया है. जिन देशों से राजदूत हटाए गए हैं, उसमें भारत के अलावा जर्मनी, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल, मालदीव, नॉर्वे, हंगरी और चेक गणराज्य शामिल हैं.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement