Advertisement

यूक्रेन की नर्स ने ब्लास्ट में गंवा दिए थे दोनों पैर, पति के साथ डांस का वीडियो वायरल

27 मार्च को जब ये कपल यूक्रेन के लुहान्स्क इलाके में लिसिचांस्क स्थित घर जा रहे थे, तभी  नर्स बालंदिना रुसी हमले की चपेट में आ गईं. घटना में उन्होंने अपने दोनों पैर गंवा दिए. बालंदिना कहती हैं कि जब ब्लास्ट हुआ, तब मैं सिर्फ इतना चिल्ला ही पाई कि हनी, देखो! उसने मेरी तरफ देखा तो मैं जमीन पर उल्टे मुंह पड़ी थी.

डॉक्टर्स को ओक्साना के दोनों पैर और उसके बाएं हाथ की चार अंगुलियों को काटना पड़ी हैं. डॉक्टर्स को ओक्साना के दोनों पैर और उसके बाएं हाथ की चार अंगुलियों को काटना पड़ी हैं.
aajtak.in
  • ल्वीव,
  • 04 मई 2022,
  • अपडेटेड 7:48 AM IST
  • लैंडमाइन ब्लास्ट में महिला ने दोनों पैर गंवाए थे
  • जर्मनी में कृत्रिम पैर लगवाने की तैयारी

लैंडमाइन ब्लास्ट में अपने दोनों पैर गंवाने वाली यूक्रेन की एक नर्स ने अपने पति के साथ पहली बार डांस का वीडियो शेयर किया है. दिल को छू लेने वाला ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

यूक्रेन के ल्वीव के एक अस्पताल के वार्ड में नवविवाहित जोड़ा ओक्साना बालंदिना और विक्टर वासिलिव ने शादी के बाद अपना पहला डांस का वीडियो शेयर किया है.  

Advertisement

बता दें कि 27 मार्च को जब ये कपल यूक्रेन के लुहान्स्क इलाके में लिसिचांस्क स्थित घर जा रहे थे, तभी  नर्स बालंदिना रुसी हमले की चपेट में आ गईं. घटना में उन्होंने अपने दोनों पैर गंवा दिए. बालंदिना कहती हैं कि जब ब्लास्ट हुआ, तब मैं सिर्फ इतना चिल्ला ही पाई कि हनी, देखो! उसने मेरी तरफ देखा तो मैं जमीन पर उल्टे मुंह पड़ी थी. मेरे सिर में गंभीर चोट पहुंची थी. दम घुट रहा था. सांस लेना मुश्किल हो रहा था. जबकि पीछे चल रहे वासिलिव सुरक्षित बच गए थे. बालंदिना ने कहा कि यह पूरा घटनाक्रम एक मिनट के अंदर हुआ. 

वासिलिव कहते हैं कि ओक्साना बहुत मजबूत है. वह बेहोश नहीं हुई. मैंने ओक्साना को देखा तो डर गया था. समझ नहीं आ रहा था कि क्या करूं. इसके बाद ओक्साना लेकर अस्पताल पहुंचा. एक महीने तक उसका इलाज चला. डॉक्टर्स ने बहुत कोशिश की. आखिर में डॉक्टर्स को उसके दोनों पैर और बाएं हाथ की चार उंगलियां काटनी पड़ीं. वासिलिव कहते हैं कि उन दिनों में से कई रोज एक अंधेरी जगह में बिताए.

Advertisement

 

बालिंदना कहती हैं कि इस घटना के बाद मैं जीना नहीं चाहती थी. मैंने कहा कि मैं ऐसा जीवन नहीं जीना चाहती. मेरे दो बच्चे हैं. मैं नहीं चाहती थी कि वे मुझे इस तरह देखें. मैं अपने परिवार में किसी सदस्य के लिए बोझ नहीं बनना चाहती थी. बाद में वासिलिव ने मोटिवेट किया और मुझे भी समझ में आ गया. यह जीवन का अंत नहीं है. अगर भगवान ने मुझे जीवित छोड़ दिया तो यह मेरी नियति है.

जर्मनी में कृत्रिम पैर लगवाएंगी बालिंदाना

बालिंदाना के दो बच्चे हैं. इनमें एक 7 साल का बेटा और 5 साल की बेटी है. दोनों बच्चे मध्य यूक्रेन के पोल्टावा क्षेत्र में अपने दादा-दादी के साथ रह रहे हैं. शादी के बाद ये जोड़ा जर्मनी जाने की तैयारी में है. वहां बालंदिना को कृत्रिम पैर (prosthetic legs) लगाए जाने की उम्मीद है.

मेरे लिए भयानक थी ये घटना

वह कहती हैं कि मैं अपने शहर लिसिचन्स्क वापस जाना चाहती हूं, लेकिन स्पष्ट रूप से कहूं तो मैं अपने बच्चों के लिए चिंतित हूं. जब युद्ध समाप्त हो जाएगा तो बहुत सी बातें होंगी. वासिलिव कहते हैं कि मैं उसे खोने से डरता था. मैं रोना चाहता था, लेकिन रो नहीं सकता था. जो घटनाक्रम हो रहा था, उसे मैं बिल्कुल नहीं समझ पा रहा था. जिस व्यक्ति से मैं प्यार करता हूं, उसे खोना मेरे लिए भयानक था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement