Advertisement

Russia-ukraine war: जब रूस के हथियारबंद सैनिक से भिड़ी यूक्रेन की महिला, देखें Video

महिला को रूसी सैनिक समझाने की कोशिश करते हैं, लेकिन महिला ने उन्हें जो जवाब दिया उसके बाद से उसकी खूब सराहना हो रही है. वीडियो को कीव स्थित मीडिया हाउस Ukraine World ने शेयर किया है.

यूक्रेन की महिला रूसी सैनिक से भिड़ गई यूक्रेन की महिला रूसी सैनिक से भिड़ गई
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 26 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:34 AM IST
  • वीडियो मीडिया हाउस Ukraine World ने शेयर किया है
  • सोशल मीडिया पर महिला की खूब सराहना हो रही है

रूस-यूक्रेन में जारी जंग के बीच एक वीडियो सामने आया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक यूक्रेनी महिला हथियारबंद रूसी सैनिक से भिड़ती नजर आ रही हैं. महिला को रूसी सैनिक समझाने की कोशिश करते हैं, लेकिन महिला ने रूसी सैनिक को जो जवाब दिया उसके बाद से उसकी खूब सराहना हो रही है. 

दरअसल, बीच सड़क पर महिला हथियारबंद रूसी सैनिक से भिड़ जाती है. उसे खूब खरी-खोटी सुनाती है. उसे रूसी सैनिक शांत रहने को कहता है, जिसके बाद महिला जवाब देती है कि तुम ने हमारी जमीन पर कब्जा किया है. तुम फासीवादी हो! तुम बंदूकों के साथ हमारी जमीन पर क्या कर रहे हो? फिर महिला ने रूसी सैनिक से पॉकेट में सूरजमुखी का बीज रखने को कहा और बोला कि तुम्हारी मिट्टी से भी सूरजमुखी ही उगेंगे.

Advertisement

 

 

इस वीडियो को देख महिला के साहस की सराहना हो रही है.  एक ट्विटर यूजर ने कहा, "यूक्रेन में आने वाले दिन और रात लंबे और कठिन होने की आशंका है. लगता है कि पुतिन जितना बर्दाश्त कर सकते हैं उससे ज्यादा उन्हें मिलने वाला है."

137 हीरोज ने जान गंवाए हैं: जेलेंस्की

इधर, क्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि तीन दिनों के युद्ध में उनके 137 हीरोज ने जान गंवाए हैं. इनमें 10 सैन्य अधिकारी हैं. यूक्रेन की सेना का दावा है कि उन्होंने 1000 से ज्यादा रूसी सैनिकों को मार गिराया है.

वहीं रूसी रक्षा मंत्रालय का दावा है कि उन्होंने यूक्रेन के 211 सैन्य ठिकानों को नष्ट कर दिया है. इधर यूक्रेन का दावा है कि उन्होंने रूस के कम से कम 80 टैंक, 516 बख्तरबंद गाड़ियां, 7 हेलिकॉप्टर, 10 एयरक्रॉफ्ट, और 20 क्रूज मिसाइलों को नष्ट कर दिया है.

Advertisement

दुनियाभर के देश इस जंग का विरोध कर रहे हैं. ऐसे में बुल्गारिया ने भी रूसी विमानों के लिए अपना एयर स्पेस (Airspace) को बंद कर दिया है. अमेरिका ने पहले ही रूस के राष्ट्रपति पुतिन और विदेश मंत्री समेत कई लोगों की संपत्ति फ्रीज करने का फैसला किया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement