Advertisement

UN के दूत ने कहा, डोकलाम विवाद शांतिपूर्ण ढंग से निपटाएं भारत-चीन

इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए संयुक्त राष्ट्र महासचिव के दक्षिण सहयोग मामले के विशेष दूत जॉर्ज चेडीक ने कहा कि दोनों देशों के बीच सामान्य रिश्ते होने चाहिए. संघर्ष की बजाय सहयोग हमेशा बेहतर होता है

संयुक्त राष्ट्र महासचिव संयुक्त राष्ट्र महासचिव
राम कृष्ण
  • संयुक्त राष्ट्र,
  • 25 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 11:11 AM IST

डोकलाम को लेकर भारत और चीन में पिछले करीब तीन महीने से लगातार जारी तनातनी के बीच संयुक्त राष्ट्र ने दोनों देशों से शांतिपूर्ण ढंग से इस गतिरोध को सुलझाने को कहा है. संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि भारत और चीन को डोकलाम विवाद को शांतिपूर्ण वार्ता के जरिए हल करना चाहिए. डोकलाम विवाद को लेकर चीन की ओर से लगातार दी जा रही धमकी के बीच पहली संयुक्त राष्ट्र का यह बयान सामने आया है.

Advertisement

इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए संयुक्त राष्ट्र महासचिव के दक्षिण सहयोग मामले के विशेष दूत जॉर्ज चेडीक ने कहा कि दोनों देशों के बीच सामान्य रिश्ते होने चाहिए. संघर्ष की बजाय सहयोग हमेशा बेहतर होता है. लिहाजा हम उम्मीद करते हैं कि दोनों देश अपने मतभेदों को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाएंगे. साथ ही इन देशों को लगातार एक-दूसरे के साथ सहयोग करना चाहिए.

डोकलाम पर भिड़ंत के बाद भारत और चीन के बीच गहराए तनाव पर संयुक्त राष्ट्र लगातार निगरानी रख रहा है. इस विवाद के चलते लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) के अन्य इलाकों पर भी हालात बिगड़े हैं. इसी का नतीजा रहा कि डोकलाम के बाद लद्दाख में भी भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच भिड़ंत देखने को मिली. जॉर्ज चेडीक ने कहा कि दो महान देशों के बीच इस तरह का तनाव अच्छा नहीं है.

Advertisement

इससे पहले चीन ने डोकलाम गतिरोध के जल्दी हल निकलने के गृह मंत्री राजनाथ सिंह की उम्मीद को खारिज करते हुए कहा था कि भारत को बिना शर्त अपनी सेना हटानी ही होगी. मालूम हो कि गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने यह उम्मीद जताई थी कि चीन इस मसले को हल करने के लिए कुछ 'सकारात्मक कदम' उठाएगा. उन्होंने कहा था कि डोकलाम गतिरोध का जल्दी ही कोई हल निकलेगा और भारत ने कभी भी किसी देश पर न तो कोई हमला किया है और न ही उसका कोई विस्तारवादी स्वभाव है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement