Advertisement

कनाडा: गैंगस्टर ने शादी में किया डांस...बाहर निकलते ही हमलावरों ने बरसा दीं ताबड़तोड़ गोलियां, मौत

अमरप्रीत समरा कनाडा के टॉप 10 गैंगस्टर्स में शामिल है. वह शादी समारोह से बाहर निकला था, तभी उस पर ये हमला किया गया. बताया जा रहा है कि प्रतिद्वंद्वी ब्रदर्स कीपर्स ग्रुप ने इस हत्या को अंजाम दिया. अमरप्रीत समरा बड़ा गैंगस्टर माना जाता है. अक्टूबर 2015 में अमरप्रीत और उसके दो सहयोगियों को अपहरण और जबरन बंधक बनाने का दोषी ठहराया गया था.

गैंगस्टर अमरप्रीत समरा की हत्या गैंगस्टर अमरप्रीत समरा की हत्या
aajtak.in
  • वैंकूवर ,
  • 29 मई 2023,
  • अपडेटेड 11:14 AM IST

कनाडा के टॉप 10 गैंगस्टर्स में शामिल अमरप्रीत समरा उर्फ (चकी) की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अमरप्रीत वैंकूवर में एक शादी में शामिल होने पहुंचा था. जैसे ही वह शादी समारोह से बाहर निकला, उसपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई गईं. इस हमले में उसकी मौत हो गई. अमरप्रीत ने अपनी मौत से 30 मिनट पहले डांस भी किया था. उस वक्त कार्यक्रम में करीब 60 गेस्ट मौजूद थे. 

Advertisement

अमरप्रीत की हत्या में कितने शूटर शामिल थे, अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है. माना जा रहा है कि अमरप्रीत समरा के प्रतिद्वंद्वी ब्रदर्स कीपर्स ग्रुप ने इस हत्या को अंजाम दिया. आशंका है शूटर इसी ग्रुप के थे और आपसी दुश्मनी के चलते अमरप्रीत की हत्या की गई. इस हत्याकांड के बाद सरे-डेल्टा बॉर्डर पर एक जलता हुआ वाहन मिला है. पुलिस को शक है कि यह हमलावर का हो सकता है. 

इस शादी समारोह में अमरप्रीत के साथ उसका भाई रविंदर भी शामिल था. ये UN गैंग से जुड़े हैं. UN और इसके प्रतिद्वंद्वी बीके, वॉल्फ पैक और रेड स्कॉर्पियन गैंग के साथ एक दशक से संघर्ष जारी है. हालांकि, अब यह एक प्रांत तक सीमित नहीं है. 

अमरप्रीत समरा बड़ा गैंगस्टर माना जाता है. अक्टूबर 2015 में अमरप्रीत और उसके दो सहयोगियों को अपहरण और जबरन बंधक बनाने का दोषी ठहराया गया था. 2018 में जेल से रिहा होने के बाद रिचमंड RCMP के साथ उनका टकराव हुआ था, तब उसके बैग में लोडेड हैंडगन मिली थी. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था. 

 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement