Advertisement

यूएन मुख्यालय पर भी योग का पोस्टर, जानें योग दिवस की तैयारियां

विश्व योग दिवस से ठीक पहले भारत सरकार ने योग के जरिए अपनी शक्ति को दुनिया के सामने रखा है. योग के जरिए विश्वभर में भारत अपनी उपस्थिति दिखा रहा है. योग दिवस को लेकर न्यूयॉर्क में स्थित यूएन मुख्यालय के इमारत को योग के रंग में देखा गया.

यूएन मुख्यालय यूएन मुख्यालय
संदीप कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2017,
  • अपडेटेड 9:36 AM IST

विश्व योग दिवस से ठीक पहले भारत सरकार ने योग के जरिए अपनी शक्ति को दुनिया के सामने रखा है. योग के जरिए विश्वभर में भारत अपनी उपस्थिति दिखा रहा है. योग दिवस को लेकर न्यूयॉर्क में स्थित यूएन मुख्यालय के इमारत को योग के रंग में देखा गया.

अभिनेता अनुपम खेर ने यूएन की इमारत पर योग दिवस के लोगों की फोटो शेयर की. इसके बाद अपने ट्वीटर हैंडल के जरिए यह अवसर मिलने पर अनुपम खेर ने सैय्यद अकबरुद्दीन को धन्यवाद दिया. बता दें कि सैय्यद अकबरुद्दीन यूएन में भारत के दूत और स्थायी प्रतिनिधि हैं.

अनुपम खेर ने लिखा- 'यूएन की इमारत को रौशन करना मेरे लिए एक बहुत बड़ा सम्मान है. न्यूयॉर्क विश्व योग दिवस की तैयारियों में जुटा है. शुक्रिया अकबरुद्दीन सर.'



61 वर्षीय अभिनेता ने इसके बाद अकबरुद्दीन के साथ लिए गए तस्वीरों को भी शेयर किया. अधिकारियों का कहना था कि योग दिवस को लेकर कई सारे प्रोग्राम शहर में किए जा रहे हैं. जिसमें यूएन में स्वामी चिदानंद सरस्वती और साध्वी भगवती का सत्र भी शामिल है. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एटोनियो गुटरेस और आमसभा के अध्यक्ष पीटर थॉमसन इस अवसर पर विशेष अतिथि रहें.


संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा दिसंबर, 2014 में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया गया था 2014 में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संयुक्त राष्ट्र आम सभा में आह्वान के बाद यह फैसला लिया गया था. 40 इस्लामिक राष्ट्रों समेत 190 से अधिक देशों ने योग के लिए एक विशेष दिन रखने की इस पहल का समर्थन किया. विश्व योग दिवस के लिए इसे लेकर देश ही नहीं विदेशों में भी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement