Advertisement

रूस, चीन और PAK को UNHRC से बाहर करने की मांग, यूएन में गुरुवार को हो सकती है वोटिंग

यूक्रेन के बूचा शहर में यूक्रेन के नागरिकों की सामूहिक हत्याओं की रिपोर्ट ने अमेरिकी प्रशासन को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद से मॉस्को को हटाने की मांग करने के लिए राजी कर लिया है. मानवाधिकार परिषद को रूस, चीन और क्यूबा सहित मानवाधिकारों के दुरुपयोग करने वाले देशों को एक अंतरराष्ट्रीय मंच देने के लिए लगातार आलोचना का सामना करना पड़ा है.

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
aajtak.in
  • जेनेवा,
  • 06 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:31 PM IST
  • यूएन में अमेरिकी राजदूत लिंडा थॉमस ग्रीनफील्ड ने रूस का किया विरोध
  • परिषद में रूस की भागीदारी इसकी विश्वसनीयता पर सवाल उठाती है: लिंडा

संयुक्त राष्ट्र ह्यूमन राइट्स काउंसिल (UNHRC) से रूस, चीन और पाकिस्तान को बाहर निकालने की मांग की गई है. संयुक्त राष्ट्र वॉच के कार्यकारी निदेशक हिलेल नेउर ने बुधवार को ये मांग की है. बताया जा रहा है कि इस संबंध में यूएन में गुरुवार को वोटिंग हो सकती है. 

यूक्रेन पर रूस की ओर से हमला और मानवाधिकारों के हनन पर ये मांग उठाई गई है. 14वें जिनेवा शिखर सम्मेलन में प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए नेउर ने कहा कि इतिहास में ये दूसरी बार है कि यूएनएससी के कुछ सदस्यों को परिषद से बाहर निकाला जा सकता है. उधर, अमेरिका ने घोषणा की कि हम और अन्य यूरोपीय देश मिलकर यूक्रेन के लिए काम करेंगे. 

Advertisement

नेउर ने कहा कि उत्पीड़न के शिकार यूक्रेन को सशक्त बनाना और उसे ऊपर उठाना है. उन्होंने कहा कि मानवाधिकार और लोकतंत्र की रक्षा के लिए परिषद से रूस को निलंबित करने के लिए कदम उठाए जाने की जरूरत है. नेउर ने परिषद में गैर-लोकतांत्रिक देशों की सदस्यता पर भी सवाल उठाया. उन्होंने दावा किया कि रूस को मानवाधिकार परिषद से बाहर किया जाना तय है, क्योंकि कुछ ही सदस्य उनके पक्ष में मतदान करेंगे.

अमेरिकी राजदूत ने रूस का किया विरोध

मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत लिंडा थॉमस ग्रीनफील्ड ने कहा कि रूस को उस परिषद में नहीं होना चाहिए जिसका उद्देश्य मानवाधिकारों के सम्मान को बढ़ावा देना है. उन्होंने कहा कि परिषद में अपनी सदस्यता का उपयोग के जरिए रूस यह प्रचार करने में जुटा है कि उसे मानवाधिकारों की चिंता है, लेकिन परिषद में रूस की भागीदारी इसकी विश्वसनीयता पर सवाल उठाती है, पूरे संयुक्त राष्ट्र को कमजोर करती है. 

Advertisement

रूस के बारे में अमेरिकी राजदूत ने कहा कि परिषद में 68 प्रतिशत गैर लोकतांत्रिक वाले देश हैं. जैसे- इरेट्रिया, जिनके पास गुलाम मजदूर हैं. लीबिया जो अफ्रीकी प्रवासियों को प्रताड़ित करता है. मॉरिटानिया जहां आज भी गुलामी है. पाकिस्तान जो आतंकवादियों को होस्ट करता है. 

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement