Advertisement

'बच्चों के लिए कब्रिस्तान बन रहा गाजा', इजरायल पर फिर भड़का संयुक्त राष्ट्र

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि हमें इस क्रूर, भयानक और दर्दनाक तबाही को रोकने के तरीके खोजने होंगे. गाजा बच्चों की कब्रगाह बनता जा रहा है. हजारों बच्चे और बच्चियां हर दिन मारे जा रहे हैं और घायल हो रहे हैं.

एंटोनियो गुटेरेस एंटोनियो गुटेरेस
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST

बीते एक महीने से चल रही इजरायल और हमास की जंग को लेकर अब संयुक्त राष्ट्र भड़क गया है. संयुक्त राष्ट्र ने कठोर लहजे में कहा कि गाजा पट्टी बच्चों का कब्रिस्तान बन गई है इसलिए जितनी जल्दी हो सके, इस युद्ध को रोका जाना चाहिए.

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि हमें इस क्रूर, भयानक और दर्दनाक तबाही को रोकने के तरीके खोजने होंगे. गाजा बच्चों की कब्रगाह बनता जा रहा है. हजारों बच्चे और बच्चियां हर दिन मारे जा रहे हैं और घायल हो रहे हैं.

Advertisement

गुटेरेस ने कहा कि बीते तीन दशकों में हुए अन्य युद्धों की तुलना में इस जंग में चार हफ्तों के भीतर सबसे अधिक पत्रकारों की मौत हुई है. इजरायली सेना की बमबारी और हमलों में गाजा में अस्पतालों, शरणार्थी शिविरों, मस्जिदों, चर्च और संयुक्त राष्ट्र इकाइयों पर हमले के साथ-साथ बड़ी संख्या में लोगों की मौतें हो रही हैं. कोई भी सुरक्षित नहीं है. गाजा में अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानूनों का स्पष्ट उल्लंघन हो रहा है. संयुक्त राष्ट्र को गाजा और वेस्ट बैंक में 27 लाख लोगों की मदद के लिए 1.2 अरब डॉलर की जरूरत है. 

उन्होंने कहा कि हमास भी मानव ढाल के लिए लोगों का इस्तेमाल कर रहे हैं और इजरायल पर अंधाधुंध हमला कर रहे हैं. गुटेरेस का यह बयान गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी उन आंकड़ों के बाद आया है, जिनमें बताया गया कि गाजा में मरने वालों लोगों की संख्या 10 हजार का आंकड़ा पार कर गई है. 

Advertisement

7 अक्टूबर से जारी है जंग

सात अक्टूबर को हमास ने गाजा पट्टी से इजरायल पर 5 हजार से ज्यादा रॉकेट दागकर हमला कर दिया था. इसके तुरंत बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया था. इन दो हफ्तों की जंग में गाजा पट्टी पूरी तरह से तबाह हो गई है.

इजरायल और हमास जंग में मरने वालों फिलिस्तीनी नागरिकों की संख्या बढ़कर 8306 हो गई है. अब तक गाजा के 23 लाख में से आधे नागरिकों ने अपना घर छोड़ दिचा है. इस जंग में 1400 से अधिक लोग घायल हुए हैं. हमास के लड़ाकों ने 200 से ज्यादा नागरिकों को बंधक बनाकर रखा है. हमास का दावा है कि इजरायली बमबारी में 50 से ज्यादा बंधकों की मौत हो गई है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement