Advertisement

Ukraine Russia war: जब निहत्थे यूक्रेनी नागरिकों ने रोका रूसी टैंक का रास्ता, देखें तस्वीर

रूस, यूक्रेन पर लगातार हमले कर रहा है तो वहीं यूक्रेन की सेना भी जवाबी कार्रवाई को अंजाम दे रही है. रूस की सेना ने यूक्रेन के कई शहरों को घेर रखा है. इस बीच ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिसमें यूक्रेन के निहत्थे लोग रूस के टैंक्स रोकते दिख रहे हैं.

कीव की तरफ आगे बढ़ते रूसी टैंक और टैंक के सामने खड़े यूक्रेन के निहत्थे नागरिक. कीव की तरफ आगे बढ़ते रूसी टैंक और टैंक के सामने खड़े यूक्रेन के निहत्थे नागरिक.
aajtak.in
  • कीव,
  • 02 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 1:53 PM IST
  • दक्षिणी यूक्रेन के मिकोलाइव शहर की घटना
  • सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो

रूस और यूक्रेन के बीच जंग लगातार सातवें दिन भी जारी है. इस युद्ध में एक तरफ रूस, यूक्रेन पर ताबड़तोड़ बमबारी कर रहा है तो दूसरी तरफ यूक्रेन की सेना किसी तरह अपना देश बचाने की कोशिश कर रही है. रूस के सामने कमजोर यूक्रेन की सेना को वहां के स्थानीय लोगों का भी साथ मिल रहा है. रूस के सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें यूक्रेन के लोग निहत्थे ही रूसी टैंक को रोकते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

वीडियो दक्षिणी यूक्रेन के ब्लैक सी (black sea) के नजदीक बसे मिकोलाइव (Mykolaiv) शहर का बताया जा रहा है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि रूस के 4 टैंक यूक्रेन की सड़कों पर आगे बढ़ रहे हैं. अचानक यूक्रेन के करीब 50-60 लोग इन टैंक्स के सामने आ जाते हैं.

सभी यूक्रेनी नागरिक निहत्थे होते हैं. वे बेबसी के साथ चुपचाप हाथ बांधकर रूस के टैंकों के सामने खड़े हो जाते हैं. उन्हें देखकर रूस की सेना भी रुक जाती है. बताया जा रहा है कि इस तरह रूसी सेना को रोकने के लिए यूक्रेन के पुरुषों की तरह महिलाएं भी आगे आ रही हैं.

रूस की सेना बोली- हम पीस कीपिंग फोर्स

मिकोलाइव शहर में जब यूक्रेन के लोग रूस की सेना को रोकते हैं तो रूसी सैनिक लोगों से बात करते हैं. यूक्रेन के लोग उनसे यहां पर ही रुक जाने की अपील करते हैं. वे रूसी सैनिकों से कहते हैं कि हम आपके लिए रहने और खाने की व्यवस्था कर देंगे, लेकिन आप यहां से आगे मत जाइए. जितने भी दिन रहना हो यहां रहकर, यहीं से वापस चले जाइए. इस पर रूसी सैनिक यूक्रेन के लोगों से कहते हैं कि वे पीस कीपिंग फोर्स हैं. उन्हें यूक्रेन में शांति स्थापित करने के लिए भेजा गया है. इसलिए वो किसी भी आम नागरिक (Civilian) पर हमला नहीं करेंगे. 

Advertisement

यूक्रेन का दावा- रूस की सेना को रोका

यूक्रेन की राजधानी कीव को कब्जाने के लिए रूस की सेना उत्तर और उत्तर पश्चिम से यूक्रेन को घेरने की योजना बना रही है. रूसी सेना होरेनिची, होस्टोमेल, डेमिडिव शहर में आगे बढ़ रही है. यहां रूस की सेना को भी नुकसान उठाना पड़ा है. इसके बावजूद रूसी सेना लगातार आगे बढ़ रही है. इसके अलावा ब्लैक सी ऑपरेशनल जोन में रूस की सेना के जहाज तैनात हैं, यहां रूस की नौसेना ऑपरेशन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement