Advertisement

पाकिस्तान में बेहोश भिखारी की जेब से मिले 5 लाख रुपये! सऊदी जाकर मांगता था भीख

पाकिस्तान में सड़क पर बेहोश पड़े भिखारी की जेब में लाखों रुपये मिले हैं. बुजुर्ग भिखारी के पास से एक पासपोर्ट भी मिला है जिससे पता चला कि वो कई बार सऊदी अरब जा चुका है.

पाकिस्तान में भिखारी के पास से 5 लाख रुपये से अधिक मिले हैं (File Photo) पाकिस्तान में भिखारी के पास से 5 लाख रुपये से अधिक मिले हैं (File Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST

पाकिस्तान में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है जिसमें एक भिखारी की जेब से 5 लाख से अधिक रुपया मिला है. बुजुर्ग भिखारी बेहोशी की स्थिति में रोड पर पड़ा हुआ था और रेस्क्यू के दौरान अस्पताल ले जाते वक्त उसकी जेब से पैसा मिला है. 

पाकिस्तान के न्यूज चैनल जियो टीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भिखारी पंजाब प्रांत के सरगोधा जिले में खुशाब रोड पर बेहोशी की हालत में पड़ा था. बुजुर्ग को अस्पताल ले जाने वाली रेस्क्यू टीम ने बताया कि उसके पास से 5 लाख 34 हजार रुपये मिले हैं.

Advertisement

कई बार सऊदी अरब जा चुका है भिखारी

भिखारी के पास से एक पासपोर्ट भी मिला जिससे पता चला कि वो कई बार सऊदी अरब जा चुका है. इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि बुजुर्ग सऊदी अरब जाकर भीख मांगता था.

स्थानीय अधिकारी ने बताया, 'एक अनजान कॉल आया जिसके बाद बुजुर्ग व्यक्ति की मदद के लिए रेस्क्यू टीम पहुंची. वहां रहने वाले लोगों ने टीम को बताया कि वो व्यक्ति उसी इलाके में भीख मांगता है.'

रेस्क्यू अधिकारियों ने बताया कि बुजुर्ग को अस्पताल ले जाया गया और जब वो ठीक हो गया तो घर जाते वक्त उसे उसके सारे पैसे और सामान लौटा दिए गए.

उमराह वीजा पर सऊदी जाकर भीख मांग रहे पाकिस्तानी

पिछले साल सितंबर में ऐसी खबरें आ रही थीं कि पाकिस्तान के नागरिक उमराह वीजा पर सऊदी अरब जाकर भीख मांग रहे हैं.

Advertisement

प्रवासी पाकिस्तानियों और मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने प्रवासी पाकिस्तानियों को लेकर सीनेट समिति को बताया कि बड़ी संख्या में भिखारी मानव तस्करी चैनलों के जरिए विदेश जा रहे हैं.

मंत्रालय ने सीनेट समिति को बताया कि विदेशों में गिरफ्तार किए जाने वाले भिखारियों में से 90% भिखारी पाकिस्तानी हैं.

मंत्रालय के सचिव ने बताया, 'इराक और सऊदी अरब के राजदूतों ने बताया है कि इस तरह की गिरफ्तारियों से उनकी जेलों में भीड़भाड़ हो गई है. सऊदी अरब में मस्जिद अल हरम के बाहर पकड़े गए अधिकतर पॉकेटमार पाकिस्तानी मूल के हैं. ये लोग भीख मांगने के लिए उमराह वीजा पर सऊदी पहुंच जाते हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement