Advertisement

PAK के झूठ का पर्दाफाश होने के बाद अब फेक फोटो पर सख्ती बरतेगा संयुक्त राष्ट्र

भारत ने सोमवार को कहा था कि पाकिस्तान ने देश के बारे में झूठ फैलाने के लिए एक नकली तस्वीर प्रदर्शित करके संयुक्त राष्ट्र महासभा को गुमराह करने की कोशिश की है. भारत ने पाकिस्तान पर संयुक्त राष्ट्र में झूठ फैलाने का आरोप भी लगाया.

UN में पाक ने फिलिस्तीन महिला की तस्वीर दिखाकर कश्मीरी बताई UN में पाक ने फिलिस्तीन महिला की तस्वीर दिखाकर कश्मीरी बताई
कौशलेन्द्र बिक्रम सिंह
  • संयुक्त राष्ट्र,
  • 27 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:31 PM IST

संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान की स्थायी प्रतिनिधि मलीहा लोधी द्वारा शनिवार को भाषण के दौरान गलत तस्वीर के इस्तेमाल पर संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष मिरोस्लाव लैजकक ने कहा है कि वे बैठक में गलत तस्वीरों के इस्तेमाल से निपटने के बारे में निश्चित रूप से विचार करेंगे.

लैजकक से जब पूछा गया कि किसी बयान के संदर्भ में एक गलत फोटो के इस्तेमाल करने की गलती पर क्या वह किसी प्रकार के कदम उठाएंगे इस पर लैजक ने कहा, "मैं निश्चित रूप से इस बारे में विचार करुंगा." हालांकि उसी समय उन्होंने यह भी कहा कि यह मामला कूटनीति का है.

Advertisement

उन्होंने यह भी कहा कि "इसका जवाब मैं नहीं बल्कि इसका जवाब वे प्रतिनिधिमंडल देंगे जो इस मामले में शामिल थे. संयुक्त राष्ट्र महासभा का अध्यक्ष होने के नाते मैं अपने पद का दुरुपयोग नहीं कर सकता हूं."

पाकिस्तान की तरफ से दिखाई गई थी गलत तस्वीर

आपको बता दें कि यूएन में पाकिस्तान की स्थायी प्रतिनिधि मलीहा लोधी ने शनिवार को गाजा की एक घायल फिलीस्तीनी लड़की की तस्वीर दिखा कर कहा था कि यह कश्मीर की एक पीड़ित लड़की है. दरअसल वे यह बताना चाह रही थीं कि उस लड़की की वैसी हालत पैलेट गन के चलते हुई थी. जबकि अपने भाषण के संदर्भ में वह गलत तस्वीर का इस्तेमाल कर रही थीं, दरअसल वह दो साल पहले पह न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी फोटो थी.

भारत ने खोली PAK की पोल

Advertisement

गौरतलब है कि भारत ने सोमवार को कहा था कि पाकिस्तान ने देश के बारे में झूठ फैलाने के लिए एक नकली तस्वीर प्रदर्शित करके संयुक्त राष्ट्र महासभा को गुमराह करने की कोशिश की है. भारत ने पाकिस्तान पर संयुक्त राष्ट्र में झूठ फैलाने का आरोप भी लगाया. भारत ने कहा कि फर्जी तस्वीर दिखाकर पाक ने अपने मंसूबे जाहिर कर दिए हैं. 'जवाब के अधिकार' का इस्तेमाल करते हुए भारत ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की स्थायी प्रतिनिधि मलीहा लोधी ने जिस तस्वीर को लेकर कश्मीर के हालात का जिक्र किया था, वास्तव में वह फिलिस्तीन के लड़की की थी.

फोटोग्राफर हेदी लेविन ने जताई हैरानी

इजरायल के हमले के कथित शिकार, गाजा की 17 साल की लड़की की तस्वीर को अमेरिकी फोटो पत्रकार हेदी लेविन ने 2014 में लिया था. उन्होंने भी इस मामले पर हैरानी जताई है.

लेविन ने कहा, "यूएन में अपने द्वारा ली गई तस्वीर का इस्तेमाल किए जाने पर मैं हैरान हूं. मैं मीडिया की आभारी हूं जिसने इस पर ध्यान दिया. ये राव्या की गरिमा के साथ खिलवाड़ है. जो अभी तक अपनी चोटों से ऊभरने की कोशिश कर रही है." लेविन ने आगे कहा कि ये फोटो मैंने गाजा पट्टी पर हुए इजरायल और हमास के बीच युद्ध के दौरान ली थी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement