Advertisement

कांगो में भूख से मर सकते हैं चार लाख बच्चे: यूनिसेफ

संयुक्त राष्ट्र के बाल कोष यूनिसेफ ने कहा कि इस संकट ग्रस्त मध्य अफ्रीकी देश में यह समस्या कसई के विशाल क्षेत्र में फैल रही है.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
केशवानंद धर दुबे
  • किंशासा,
  • 13 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:29 AM IST

संयुक्त राष्ट्र ने चेताया कि डेमाक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो (डीआरसी) में चार लाख से ज्यादा बच्चे गंभीर रूप से कुपोषित हैं. अगर आपात हस्तक्षेप नहीं किया गया तो कुछ ही महीनों के अंदर उनकी मौत हो सकती है.

संयुक्त राष्ट्र के बाल कोष यूनिसेफ ने कहा कि इस संकट ग्रस्त मध्य अफ्रीकी देश में यह समस्या कसई के विशाल क्षेत्र में फैल रही है.

Advertisement

यूनिसेफ ने कहा कि 18 महीने से चली आ रही हिंसा, बड़े पैमाने पर विस्थापन और कृषि उत्पादन में आ रही गिरावट का बच्चों पर काफी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है.

संगठन ने कहा, ‘‘कम से कम 400,000 बच्चे पांच साल से कम उम्र के हैं. वे गंभीर कुपोषण से जूझ रहे हैं और यदि उनके जीवन की रक्षा के लिए आपातकालीन उपाय नहीं किए गए तो 2018 में उनकी मृत्यु हो सकती है.

कुछ हिस्सों में स्थिर हुई स्थिति

हालांकि इस क्षेत्र के कुछ हिस्सों में सुरक्षा स्थिति स्थिर हो गई है और कुछ विस्थापित आबादी ने अपने घरों और समुदायों में लौटना शुरू कर दिया हैं, मानवीय स्थितियां महत्वपूर्ण बने रहेंगी. पूरे क्षेत्र में 750,000 से अधिक बच्चे तीव्र रूप से कुपोषित हैं, जबकि कसई क्षेत्र में 25 स्वास्थ्य पोषण संबंधी क्षेत्र संकट की स्थिति में हैं.

Advertisement

कसई के लोकतांत्रिक गणराज्य में यूनिसेफ के एक्टिंग रिप्रजेंटेटिव डॉ ताजुदेन ओयवेले ने कहा, "यह पोषण संबधी संकट और कसाई क्षेत्र में खाद्य असुरक्षा, हजारों परिवार जो बहुत कठोर परिस्थितियों में महीनों तक रह रहे हैं अब वापस लौट रहे हैं. जहां सुरक्षा की स्थिति में सुधार हुआ है और स्वास्थ्य सेवाओं को फिर से काम करना शुरू कर दिया गया है."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement