Advertisement

Corona Vaccine: किसे, कब, कहां और कैसे मिलेगी फाइजर की कोरोना वैक्सीन? पढ़ें- हर सवाल का जवाब

कोरोना को मात देने के लिए वैक्सीन आ गई है, यूनाइटेड किंगडम में अगले कुछ दिनों में आम लोगों को वैक्सीन मिलने लगेगी. फाइजर-बायोएनटेक की वैक्सीन को UK की सरकार ने इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है.

UK में वैक्सीन मिलना होगा शुरू (PTI) UK में वैक्सीन मिलना होगा शुरू (PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:55 PM IST
  • यूनाइटेड किंगडम में जल्द मिलेगी कोरोना वैक्सीन
  • फाइजर-बायोएनटेक की वैक्सीन को मिल गई मंजूरी
  • कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बड़ी कामयाबी

कोरोना वायरस के कारण दुनिया के लिए ये साल अच्छा नहीं रहा. पूरे साल वायरस ने दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में अपना कहर बरपा दिया. लेकिन अब साल के अंत में कुछ अच्छी खबरें सामने आने लगी हैं. कोरोना को मात देने के लिए वैक्सीन आ गई है, यूनाइटेड किंगडम में अगले कुछ दिनों में आम लोगों को वैक्सीन मिलने लगेगी. फाइजर-बायोएनटेक की वैक्सीन को UK की सरकार ने इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है. ऐसे में अब ये वैक्सीन किसे और कब मिलेगी और किस तरह दी जाएगी, ऐसे सभी सवालों के जवाब जानिए...

1.    किसकी वैक्सीन को मिली है मंजूरी?
ब्रिटिश रेगुलरेटर्स ने अमेरिकन कंपनी फाइजर और जर्मन कंपनी बायोएनटेक द्वारा बनाए गई वैक्सीन को इजाजत दे दी है. इस वैक्सीन को ट्रायल में 95 फीसदी तक सफलता मिली थी, जिसके बाद UK ने इस वैक्सीन के इस्तेमाल की हामी भर दी है. 

2.    UK के पास कितनी वैक्सीन मौजूद?
यूनाइटेड किंगडम ने कुल 40 मिलियन यानी 4 करोड़ डोज़ का ऑर्डर दिया है, जिसे दो करोड़ लोगों को दिया जा सकेगा. इस वैक्सीन के दो डोज़ हर व्यक्ति को 21 दिनों के अंतराल में दिए जाएंगे. UK ने तय किया है कि वो 16 साल की उम्र से अधिक के लोगों को ये वैक्सीन देगा, ऐसे में उसकी जरूरत के हिसाब से उसे 5 करोड़ से अधिक डोज़ चाहिए. यानी UK के पास अभी जरूरत से कम वैक्सीन है.

3.   कब से वैक्सीन मिलनी शुरू हो सकेगी?
अगले कुछ दिनों में बेल्जियम से वैक्सीन की पहली खेप ब्रिटेन पहुंचेगी. उम्मीद की जा रही है कि 15 दिसंबर से आम लोगों को ये डोज़ देना शुरू किया जाएगा. ब्रिटिश स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने कहा है कि अगले कुछ हफ्तों में 8 लाख डोज़ मिलेंगी, जबकि लाखों वैक्सीन आने का सिलसिला जारी रहेगा. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV


4.    लोगों को कैसे दी जाएगी वैक्सीन?
आम लोगों को वैक्सीन देना इतना भी आसान नहीं है, इसके लिए काफी चुनौतियों का सामना करना होगा. वैक्सीन को पहुंचाने के लिए उसे -70 डिग्री के तापमान में रखना होगा. हालांकि, राहत की बात ये है कि कुछ दिनों के लिए इसे आम फ्रिज के तापमान (2-8 डिग्री) तक रखा जा सकता है. 

यूनाइटेड किंगडम में आम लोगों को वैक्सीन लगाने का जिम्मा वहां की नेशनल हेल्थ सर्विस को मिलेगा, उनके साथ स्थानीय डॉक्टरों को मदद के लिए लगाया जा सकता है. हर शहर और गांव में वैक्सीन पहुंचाने के लिए स्पेशल वैक्सीन सेंटर बनाए गए हैं. 

5.    कब तक हर किसी को वैक्सीन मिल पाएगी?
UK के हर व्यक्ति को वैक्सीन मिलने के लिए कुछ महीने लग सकते हैं. क्योंकि UK को एक ही खेप में सारी वैक्सीन नहीं मिलेगी, ऐसे में वहां की सरकार कुछ अन्य रास्तों पर भी विचार कर रही है. फाइजर की वैक्सीन के अलावा UK की सरकार मॉर्डना वैक्सीन भी ले सकती है, ताकि बड़ी संख्या में लोगों को डोज मिल सके.

इसके साथ ही ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा बनाई जा रही AstraZeneca से भी उम्मीदें हैं. इस वैक्सीन की सफलता का रेट अभी कम है, लेकिन दाम भी सस्ता है. UK ने पहले ही AstraZeneca की 100 मिलियन डोज़ खरीदी हुई हैं. 

Advertisement

क्लिक करें: कोरोना कालः सदी की सबसे दर्दनाक दूरियां, असहाय मौतें और अधूरी अंतिम यात्राएं


6.    क्या यूके में हर किसी को वैक्सीन लगाना जरूरी है?
यूनाइटेड किंगडम में वैक्सीन कौन लगवाना चाहता है, ये व्यक्ति की मर्जी पर है. हालांकि, सरकार की कोशिश है कि हर कोई ये डोज लगवाए. इसके लिए ये जरूरी नहीं है कि आप कोरोना से पीड़ित हुए हैं या फिर आपको कोरोना का टेस्ट कराना होगा. 

7.    किसको सबसे पहले वैक्सीन मिलेगी?
वैक्सीन किसे पहले दी जाए, इसके लिए सरकार ने एक कमेटी का गठन किया था. जिसने सुझाव दिए हैं कि सबसे पहले उन बुजुर्ग मरीजों को वैक्सीन मिलनी चाहिए जिनपर मौत का सबसे अधिक खतरा है. शुरुआत में 80 से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन मिलेगी और फिर हेल्थ वर्कर्स को दी जाएगी. 
इनके बाद एक तरफ से 75 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को डोज देना शुरू होगा. सरकार ने 50 साल से अधिक उम्र वालों के करीब नौ ग्रुप बनाए हैं, जिनको समयानुसार वैक्सीन दी जाएगी. 

8.    क्या वैक्सीन के प्लान में बदलाव हो सकेगा?
कमेटी ने ये भी सुझाव दिया है कि जरूरी नहीं है जो प्लान किया गया है उसी के अनुसार वैक्सीन बांटी जाए. जब वैक्सीन देने का प्रोग्राम शुरू होगा, तब क्या जरूरत होगी उसपर ध्यान देना होगा. क्योंकि वैक्सीन को रखने, ट्रांसपोर्ट करने, लोगों के देने में काफी दिक्कतें होंगी, ऐसे में उस वक्त के हिसाब से आगे बढ़ना होगा. 

9.    दो डोज़ के बाद कबतब इम्युनिटी रहेगी?
UK में 40 हजार लोगों पर जो ट्रायल किया गया, उनमें डोज़ के बाद एक महीने में इम्युनिटी बनती है. ट्रायल के दौरान ये नतीजे हर उम्र के मरीजों के साथ दिखे हैं. हालांकि, ब्रिटिश के कुछ डॉक्टरों को लगता है कि दूसरी डोज के सात दिन बाद ही इम्युनिटी बनेगी. 

10.    सरकार का लंबा प्लान आखिर क्या है?
सरकार की कमेटी ने इस सवाल पर विचार किया है, लेकिन इतनी बड़ी संख्या में लोगों को वैक्सीन देने का बाद क्या होगा ये वक्त तय करेगा. क्योंकि कोरोना वायरस कब और किसमें कैसे फैलता है, ये साफ नहीं है. ऐसे में सिर्फ वैक्सीन पहुंचाने पर जोर दिया जा रहा है. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement