Advertisement

कोरोना वैक्सीन लेने से इनकार, 3300 US सैनिकों को बाहर करने जा रही बाइडेन सरकार

आंकड़ों के मुताबिक, 3300 से ज्यादा जवानों ने वैक्सीन लेने से इनकार कर दिया है. सेना ने कहा है कि 3000 से अधिक सैनिकों को आधिकारिक रूप से चिट्ठी लिखकर ऐसा करने पर फटकार लगाई गई है.

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST
  • वैक्सीन नहीं लेने वालों के खिलाफ एक्शन शुरू
  • वैक्सीन लेने के लिए पेंटागन की ओर से जारी किया गया है आदेश

अमेरिकी सेना ने बुधवार को कहा कि वह उन सैनिकों को तुरंत छुट्टी देना शुरू कर देगी जिन्होंने कोरोना वैक्सीन लेने से इनकार कर दिया है. अगर अमेरिकी सेना ऐसा करती है तो 3300 से अधिक जवान सेना की नौकरी से बाहर हो सकते हैं. मरीन कॉर्प्स, वायु सेना और नौसेना इससे पहले ड्यूटी पर तैनात और एंट्री लेबल पर कर्मियों को बूट कैंप में वैक्सीन लेने से इनकार करने पर निकाल चुकी है, लेकिन वैकसीन लेने से इनकार करने वाले किसी भी सैनिक को अब तक सेना ने नहीं निकाला है. 

Advertisement

सेना की ओर से पिछले हफ्ते जारी आंकड़ों के मुताबिक, 3300 से ज्यादा जवानों ने वैक्सीन लेने से इनकार कर दिया है. सेना ने कहा है कि 3000 से अधिक सैनिकों को आधिकारिक रूप से चिट्ठी लिखकर ऐसा करने पर फटकार लगाई गई है. ऐसा करने वाले सेना के जवान अनुशासनात्मक प्रॉसेस में पहले ही पहचाने जा चुके हैं जिनमें से कुछ को सबसे पहले निकालने की तैयारी है. 

बता दें कि पेंटागन ने ड्यूटी पर तैनात सभी सैनिकों, नेशनल और रिजर्व गार्ड को वैक्सीन लेने का आदेश दिया है. पेंटागन की ओर से कहा गया है कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के चलते देश में कोरोना के नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी जारी है, इसलिए सैनिकों को स्वस्थ रखने के लिए कोरोना वैक्सीन लेना जरूरी है. 

अब तक कुल सैनिकों में से 97 प्रतिशत को कोरोना का पहला डोज लगाया जा चुका है. सेना सचिव क्रिस्टीन वर्मुथ ने बुधवार को निर्देश जारी कर कमांडरों को उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दे दिया जिन्होंने कोरोना वैक्सीन लेने से इनकार किया है. वमुर्थ की ओर से कहा गया है कि सेना की तैयारी उन सैनिकों पर निर्भर करती है जो जवानों को प्रशिक्षित करने, तैनात करने, लड़ने और जीतने के लिए तैयार हैं. ऐसे जवान सेना के अन्य जवानों के लिए खतरा बनते हैं. कुल मिलाकर पिछले सप्ताह तक लगभग 600 नेवी और एयरफोर्स के जवानों को बूट शिविरों में एंट्री लेवल के ट्रेनिंग से बर्खास्त कर दिया गया है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement