Advertisement

Inauguration Day: अपनी पहली स्पीच में राष्ट्रपति बाइडेन ने एकजुटता पर दिया जोर, पढ़ें- भाषण की बड़ी बातें

बतौर राष्ट्रपति अपने पहले भाषण में जो बाइडेन ने कहा कि ये अमेरिका का दिन है. ये लोकतंत्र का दिन है. आज हम एक उम्मीदवार की नहीं, बल्कि लोकतंत्र की जीत का जश्न मना रहे हैं. जो बाइडेन ने कहा कि हमने फिर से सीखा है कि लोकतंत्र अनमोल है, लोकतंत्र प्रबल है.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:13 AM IST
  • अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बने जो बाइडेन
  • कैपिटल हिल में हुआ शपथ ग्रहण समारोह
  • बतौर राष्ट्रपति जो बाइडेन का पहला संबोधन

अमेरिका में बाइडेन युग की शुरुआत हो गई है. जो बाइडेन ने बुधवार को अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली. राष्ट्रपति बनने के बाद बाइडेन ने पहली बार देश की जनता को संबोधित किया. अपनी पहली स्पीच से ही बाइडेन ने बता दिया कि वो सबको साथ लेकर चलने वाले हैं.  

उन्होंने कहा कि ये अमेरिका का दिन है. ये लोकतंत्र का दिन है. आज हम एक उम्मीदवार की नहीं, बल्कि लोकतंत्र की जीत का जश्न मना रहे हैं. जो बाइडेन ने कहा कि हमने फिर से सीखा है कि लोकतंत्र अनमोल है, लोकतंत्र प्रबल है.

Advertisement

बाइडेन के भाषण की बड़ी बातें...

- जो बाइडेन ने अपने भाषण में एकजुटता पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि वो अमेरिका को साथ लाने और लोगों को एकजुट करने के लिए पूरी ताकत लगाएंगे. साथ ही उन्होंने अमेरिकी जनता से भी इस काम में साथ आने की अपील की.

- जो बाइडेन ने कहा कि अमेरिका के लोग उस संस्कृति को खारिज करें जहां पर सच्चाई को गढ़ा जाता है. 

देखें: आजतक LIVE TV 

- जो बाइडेन ने कहा कि जिन्होंने हमारा समर्थन नहीं किया, वो भी मुझे सुनें. अगर अब भी आप असहमत हैं तो रहें. यही तो लोकतंत्र है. असहमित ठीक है, लेकिन असहमति से अलग हो जाएं, ये गलत है. 

- राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि मैं अमेरिका के सभी लोगों का राष्ट्रपति हूं. मैं उनका भी राष्ट्रपति हूं जिन्होंने मुझे वोट नहीं दिया. मैं सबकी तरक्की और सबकी रक्षा के लिए हूं. अमेरिका में सबको सम्मान मिलेगा.

Advertisement

- अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि आज हम एक उम्मीदवार की नहीं बल्कि लोकतंत्र की जीत का जश्न मना रहे हैं. 

- जो बाइडेन ने कहा कि मुझे पता है कि हमें विभाजित करने वाली ताकतें गहरी हैं और वे वास्तविक हैं. लेकिन मुझे ये भी पता है कि वो नई नहीं हैं. हमारा इतिहास एक निरंतर संघर्ष का रहा है.   

-  राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि कमला हैरिस अमेरिकी इतिहास में पहली महिला उपराष्ट्रपति बनी हैं, इसलिए ये मत कहिए कि चीजें बदल नहीं सकतीं.

- जो बाइडेन ने कहा कि मैं संविधान की रक्षा करूंगा. मैं लोकतंत्र की रक्षा करूंगा. मैं अमेरिका की रक्षा करूंगा. मैं आपकी सेवा में वह सब कुछ करूंगा जो सत्ता की नहीं, संभावनाओं की होगी, व्यक्तिगत हितों की नहीं, बल्कि जनता की भलाई की होगी. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement